एक बॉस के शानदार कारनामे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इस बॉस ने ऐसा गजब काम किया, जिसके बाद इसके सहकर्मी इनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। चूंकि मामले से जुड़ी फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है, ऐसे मे यूजर्स यहां कमेंट कर रहे कि बॉस हो तो ऐसा।
View this post on Instagram
यह दिलचस्प मामला आस्ट्रेलिया में सिडनी की एक मार्केटिंग कंपनी का है। इस कंपनी के बॉस ने अपने कर्मचारियों को काम के साथ-साथ पार्टी और छुट्टी के मजे भी कराए, वह भी विदेश में। यहां अपने सहकर्मियों को बॉस ने वर्किंग हॉलिडे का मजा कराया। वह उन्हें अपने साथ इंडोनेशिया के टूरिस्ट प्लेस बाली ले गया। यहां आलीशान विला में कर्मचारियों के ठहरने का इंतजाम किया। इसमें स्विमिंग पूल, क्वाड बाइक राइड, कॉकटेल पार्टी, गेम्स के साथ स्नॉर्कलिंग जैसी व्यवस्था भी थी, जिनके साथ-साथ कर्मचारियों को लैपटॉप पर काम करना था।
बॉस ने 14 दिन के इस टूर में यह सब इसलिए किया, जिससे सहकर्मियों का मोराल हाई रहे और वे दिल लगाकर काम करें। यह सब कुछ पेड वर्क के तौर पर था यानी इस मजेदार टूर के साथ कर्मचारियों को पैसे भी दिए गए। अब आपको इस बॉस का नाम भी बता देते हैं। असल में सिडनी की इस मार्केटिंग कंपनी का नाम है सूप और इसके बॉस यानी एमडी हैं कात्या वकुलेंको। कात्या ने टूर के दौरान हुए काम को अब तक का सबसे अच्छा अनुभव करार दिया।
कात्या ने कहा कि काम करने वाली जगह चाहे जो भी हो, वहां यह जरूरी है कि सभी लोग टीम वर्क की तरह काम करें। उन्होंने कहा, कोरोना महामारी ने काम करने के नए-नए अनुभव सिखाए। अब ऐसा भी है कि कहीं से भी काम किया जा सकता है, जरूरी नहीं कि वह ऑफिस ही हो। ऐसे में यह फैसला लिया गया कि क्यों न शानदार छुट्टियों का मजा लेते हुए काम किया जाए। इसके लिए हमने बाली डेस्टिशन का चुनाव किया। इस दौरान उन्होंने रोज वहां पार्टी भी की।
Leave a Reply