इस बहादुर सिक्योरिटी गार्ड को हर कोई सलाम कर रहा है, मोगा में डकैतों से अकेले ही लिया लोहा

मोगा। पंजाब के मोगा जिले से एक बहादुर सिक्योरिटी गार्ड की दिलेरी सामने आई है। जिसकी बहादुरी को आम आदमी क्या पुलिस भी सलाम कर रहे हैं। क्योंकि इस गार्ड ने अकेले ही दम पर लूटने की कोशिश को नाकाम कर दिया। जबकि डकैती करने आए हमलावारों के पास धारदार हथियार भी थे। लेकिन गार्ड ने जिस दमदारी से उनका सामना किया कि उनको उल्टे पैर वापस लौटना पड़ा। इस बहादुर गार्ड ने एक बड़ी लूट होने से बचा लिया।

सुरक्षा गार्ड मंदार सिंह ने सोमवार को मोगा के दारापुर गांव में अपनी दिलेरी से लूट की कोशिश को नाकाम किया है। जबकि लुटेरों सिक्योरिटी गार्ड पर धारदार हथियार से हमला करते हुए नजर भी आए। लेकिन गार्ड का हौंसला कम नहीं हुआ वह अकेले ही इन बदमाशों से लोहा लेते हुए भिड़ गए। हालांकि इस दौरान गार्ड चोटिल हो गया, लेकिन उसकी बहादुरी के चलते लूट नहीं हो सकी।

मोगा सदर पुलिस थाने के एसचओ जसविंदर सिंह ने बताया है कि सिक्योरिटी गार्ड मंदार सिंह ने जिस बहादुरी के साथ बदमाशों का मुकाबला किया वह तारीफ ए काबिल है। हम उनकी इस दिलेरी की सराहना करते हैं। वहीं हम आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं, सीसीटीवी फुटेज देखकर पता लगाया जा रहा है। जल्द ही वह हमारी गिरफ्त में होंगे।

बता दें कि बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड की बहादुरी की यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि वह किस तरह से अकेले भिड़ गए। मोगा के दारापुर गांव में लूट की असफल घटना और गार्ड के हौंसले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*