लेखपाल पर रिश्वत लेने का आरोप, आॅडियो वायरल

पांच हजार रुपये की रिश्वत देकर भी नहीं डला चकमार्ग,एसडीएम से शिकायत

विक्रम सैनी

चौमुहां (मथुरा) । चकमार्ग के चौड़ीकरण की पैमाइश कर उसे डलवाने के एवज में किसानों ने  लेखपाल पर  रिश्वत लेने का आरोप लगाया है । जिसका आॅडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । आॅडियो में हजार रुपये कम निकलने की बात कही जा रही है । हालांकि यह आवाज लेखपाल की है या नहीं इसकी हम पुष्टि नहीं करते हैं । यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा ।

गांव अकबरपुर निवासी किसान ओमप्रकाश   एवं महेश कुमार ने छाता के उपजिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि  उन्होंने अपने खेतों पर जाने वाले चकमार्ग चौरीकरण  की पैमाइश कर उसे डाले जाने के लिए एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया था । एसडीएम के आदेश के बाद लेखपाल देवेंद्र गर्ग ने चकमार्ग की पैमाइस करने के एवज में उनसे पांच हजार रुपये लिए । एक हजार रुपये कम होने के कारण लेखपाल ने फोन करके एक हजार रुपये कम होने की बात कही । जिसका आॅडियो किसान महेश सिसोदिया ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया ।

ओमप्रकाश ने बताया कि लेखपाल को 5 हजार रुपये की रिश्वत देने बाद भी अभी तक चकरोड नहीं डला है । आरोप लगाया कि लेखपाल ने दूसरे पक्ष से  रिश्वत लेकर चकमार्ग डलने नहीं दिया है । किसान महेश सिसोदिया का कहना था कि जब वह लेखपाल से चकमार्ग को पैमाइस कर डलवाने को कहते हैं तो लेखपाल उनसे अभद्र व्यवहार करता है । इसकी शिकायत किसान ओमप्रकाश एवं महेश सिसोदिया ने उपजिलाधिकारी छाता से कर कार्यवाही की मांग की है । वही लेखपाल देवेंद्र गर्ग ने बताया कि उन्होंने अपने उधार दिए रुपये की मांग की थी । लगाए गए सभी आरोपी गलत हैं ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*