मथुरा। भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा महाराष्ट्र के अमरावती में नेहरू स्टेडियम में 6 से 8 जुलाई तक आयोजित द्वितीय खेलो इण्डिया राष्ट्रीय सब-जूनियर महिला रैंकिंग तीरन्दाजी प्रतियोगिता की कांस्य पदक विजेता जिले की 13 वर्षीय वरेण्या राणा को जिलाधिकारी नवनीत चहल ने सम्मानित किया। कहा कि जिले के उभरते खिलाड़ी वरेण्या के प्रदर्शन से प्रेरित होंगे और मथुरा का नाम रोशन करेंगे।
कोच योगेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि कंचनपुर अडींग स्थित मथुरा तीरन्दाजी अकादमी में अभ्यासरत वरेण्या अभी अण्डर 14 आयु वर्ग की खिलाड़ी है। अमरावती में उसने सब-जूनियर वर्ग में ओलंपिक राउण्ड के कठिन पूल में खेलते हुए अपनी आयु से कहीं बडी राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलकर अपने प्रारम्भिक मैच जीते एवं दो अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को हरा कर कांस्य पदक पर कब्जा किया।
जिला तीरन्दाजी संघ के अध्यक्ष रामबाबू शर्मा ने बताया कि वरेण्या राणा का विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में इस वर्ष यह तीसरा पदक है तो मथुरा के समस्त तीरन्दाजों द्वारा जीता गया इस वर्ष का 12वां राष्ट्रीय पदक है । इस अवसर पर महानगर भाजपा उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र राणा गोकुल माहेश्वरी नेशनल गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता तीरन्दाज सुमित शर्मा आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply