यूपी के जिले मेरठ में श्रावण के पावन महीने में स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। सावन महीने पर भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए कांवड़ यात्रा जारी है, इसी को देखते हुए सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मेरठ प्रशासन के आदेश पर शिक्षा विभाग ने जिले के सभी स्कूल-कॉलजों में मंगलवार 19 जुलाई से 27 जुलाई तक अवकाश घोषित कर दिया है। अवकाश को लेकर मेरठ जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि कांवड़ यात्रा के चलते सभी बोर्ड के स्कूल 27 जुलाई तक बंद रहेंगे।
27 जुलाई तक सीबीएसई, आईसीएसई और माध्यमिक शिक्षा के स्कूल बंद रहेंगे। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि आदेश के अनुसार, बेसिक शिक्षा के सभी विद्यालय 27 जुलाई तक बंद रहेंगे। इस आदेश का पालन सख्ती से करने के निर्देश दिए गए है। प्रशासन के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस), बीएसए की ओर से अलग-अलग आदेश जारी कर सभी स्कूल-कॉलेजों में 19 जुलाई से 27 जुलाई तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है।
कांवड़ यात्रा के दौरान रूट डायवर्जन के कारण छात्रों को होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। सावन के पहले सोमवार होने की वजह से मेरठ के शिवालयों में काफी संख्या में शिव भक्त जल चढ़ाने और दर्शन के लिए पहुंचे थे। ऐसे में किसी को कोई परेशानी ने हो इसके लिए पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर उपस्थित रही। इतना ही नहीं मंदिर प्रशासन द्वारा भी समिति गठित की गई थी ताकि भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। राज्य समेत पूरे देश में कावंड़ यात्रा के लिए भारी संख्या में जा रहे है क्योंकि कोराना काल के दो साल बाद यात्रा हो पा रही है।
Leave a Reply