कार्यालय संवाददाता
मथुरा। मथुरा-वृंदावन नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त डीके सिंह की अगुवाई में प्रतिबंधित प्लास्टिक-पॉलीथिन जब्त करने के अभियान के तहत एक फैक्ट्री से डेढ़ कुंटल प्लास्टिक से बने ग्लास दोना जब्त किए गए। फैक्ट्री मालिक पर दो लाख रुपये की जुर्माने की कार्रवाई की गई है। सौंख रोड स्थित ए सी इंटर नेशनल फैक्ट्री पर छापे के दौरान हड़कंप मच गया। लगभग 1.5 क्विंटल प्रतिबन्धित प्लास्टिक से बने हुए गिलास, दौना आदि जब्त करते हुए दो लाख रुपए की जुर्माने की कार्यवाही की गई। फैक्ट्री मालिक हरिओम शर्मा ने काफी अनुनय विनय की लेकिन अधिकारियो ने स्पष्ट कह दिया कि इसमें कोई समझौता नहीं होगा।
टीम ने नया बस स्टैंड, महोली रोड से 15 किग्रा प्रतिबंधित प्लास्टिक/ पॉलीथिन जब्त करते हुए रु 8000/- का जुर्माना वसूला। गंदगी करने पर 300 रुपये का जुर्माना वसूला गया। अभियान में स्वच्छता निरीक्षक विपिन कुमार व मुकेश शर्मा, प्रदूषण नियंत्रण विभाग के हर्ष वर्मा, प्रवर्तन दल के सूबेदार राजेश कुमार, नायब सूबेदार पदम सिंह, नायब सूबेदार राजेश कुमार, पी.पी. सिंह, दिगम्बर सिंह, योगेश कुमार, धर्मवीर, नरेन्द्र सिंह तथा पंकज शामिल थे।
Leave a Reply