
रानिल विक्रमसिंघे ने आज (21 जुलाई) को संसद परिसर में श्रीलंका के डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट रिपब्लिक के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया के इस्तीफा देने के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में देश की कमान संभाली थी। इसके बाद 20 जुलाई को हुए त्रिकोणीय चुनाव में वे राष्ट्रपति चुने गए। इस बीच देश में व्याप्त ईंधन संकट से निपटने एक नया सिस्टम शुरू किया गया है। पढ़िए श्रीलंका की कुछ अपडेट्स…
#WATCH Ranil Wickremesinghe takes oath as the President of Sri Lanka pic.twitter.com/xo0txXR0ct
— ANI (@ANI) July 21, 2022
बिजली और ऊर्जा मंत्रालय का कहना है कि सीलोन पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन फिलिंग स्टेशनों से व्हीकल्स नंबर प्लेट की लास्ट डिजिट के अनुसार फ्यूल बांटने की शुरुआत आज से कर रहा है। इसके अनुसार 25 जुलाई तक वाहन नंबर प्लेट के अंतिम अंक के आधार पर फ्यूल बांटा जाएगा-
0, 1, 2 लास्ट नंबर प्लेट डिजिट-मंगलवार और शनिवार
3, 4, 5 लास्ट नंबर प्लेट डिजिट: गुरुवार और रविवार
6, 7, 8, 9 लास्ट नंबर प्लेट डिजिट-सोमवार, बुधवार और शुक्रवार
फिलहाल, सिपेटको फिलिंग स्टेशन एक बार में मोटरसाइकिल के लिए सिर्फ 1,500 रुपए(श्रीलंकाई करेंसी) का फ्यूल देगा। तिपहिया वाहनों के लिए यह सीमा 2,000 रुपए तय की गई है। इस बीच अन्य वाहनों को दिए जाने वाले फ्यूल की अधिकतम राशि 7,000 रुपए होगी। मंत्रालय के अनुसार, पिछले शनिवार को नेशनल फ्यूल पास सिस्टम की घोषणा के बाद से 30 लाख व्हीकल्स रजिस्टर्ड किए गए हैं। रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा।
Leave a Reply