शिक्षक भर्ती घोटाला : पूछताछ के बाद ममता बनर्जी के पावरपुल मंत्री को ईडी ने किया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक बड़ा भूचाल आ गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मंत्री पार्थ चटर्जी को 26 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने किया अरेस्ट कर लिया है। ईडी ने उन्हें शिक्षक भर्ती घोटाले में उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर पर रेड के बाद अरेस्ट किया है। अर्पिता चटर्जी को भी हिरासत में लिया गया है। पार्थ के घर के बाहर सीआरपीएफ को तैनात किया गया है। पार्थ चटर्जी इस समय ममता सरकार में उद्योग और वाणिज्य मंत्री हैं। रात भर की पूछताछ के बाद पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी दर्शाई गई। बता दें कि पश्चिम बंगाल में 2014 और 2016 में शिक्षकों की भर्ती की गई थी। दो कैंडिडेट्स ने कलकत्ता हाईकोर्ट में नियुक्ति में धांधली का आरोप लगाते हुए याचिका दाखिल की थी। हाईकोर्ट ने इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। वहींए मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी जांच कर रही है।

सूत्रों के अनुसार पार्थ ईडी का सहयोग नहीं कर रहे थे। प्रवर्तन निदेशालय; ईडी ने पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर छापा मारा था। इस छापेमार कार्रवाई में ईडी को 2 हजार और 500 रुपए के नोटों का अंबार मिला था। इन नोटों की कीमत करीब 21 करोड़ के करीब है। फिलहाल ईडी की कार्रवाई जारी है। अर्पिता मुखर्जी बांग्ला फिल्मों की एक्ट्रेस रही हैं। हालांकि उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली। अर्पिता के यहां छापेमार कार्रवाई के साथ शुक्रवार से पार्थ के यहां भी जांच जारी थी। केंद्रीय एजेंसियों के मुताबिक शिक्षा भर्ती घोटाले की जांच के दौरान अर्पिता मुखर्जी की संलिप्तता सामने आई थी। अर्पिता मुखर्जी 2019 और 2020 में पार्थ चटर्जी के दुर्गा पूजा समारोह का मुख्य चेहरा रह चुकी हैं।

शनिवार सुबह जैसे ही पार्थ चटर्जी को अपनी गिरफ्तारी की बात पता चली। उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद दो डॉक्टर उनके घर पर चेकअप के लिए बुलाए गए। इसके बाद पार्थ को मेडिकल चेकअप के लिए कोलकाता में सीजीओ कॉम्पलेक्स में ले जाया गया। यह छापामारी कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश के बाद पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग भर्ती घोटाले की जांच कर रही ईडी ने की है। हालांकि तृणमूल कांग्रेस टीएमसी ने इस मामले से खुद को दूर कर लिया है। पार्टी ने अपने बयान में कहा कि छापेमारी में मिले पैसों से उसका कोई लेनादेना नहीं है। जांच में जिन लोगों के भी नाम सामने आ रहे हैं, जवाब देना उनके वकीलों काम है। इस मामले को लेकर ममता बनर्जी बैकफुट पर हैं, जबकि बंगाल भाजपा आक्रमण शैली में आ गई है। ईडी ने अर्पिता के अलावा कई अन्य लोगों के यहां भी छापा मारा है। इनमें माणिक भट्टाचार्यए आलोक कुमार सरकार, कल्याण मॉय गांगुली जैसे नाम शामिल हैं। ईडी की रडार पर बंगाल के और कई नाम शामिल हैं। माना जा रहा हैकि इनमें से भी कइयों की गिरफ्तारी जल्द होगी। शुक्रवार को ईडी की टीम ने पार्थ चटर्जी, शिक्षा राज्य मंत्री परेश सी अधिकारी, एमएलए माणिक भट्टाचार्य के घर समेत 13 जगहों पर छापामार कार्रवाई की थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*