नई दिल्ली के कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन के एक कमरे में बंद करके महिला के साथ गैंग रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को अरेस्ट किया है। पीड़िता बदहवास हालत में शुक्रवार को प्लेटफॉर्म नंबर 8-9 पर RPF को मिली थी। पीड़िता मुख्य आरोपी की दोस्त है। दो आरोपी कथित तौर पर कमरे की पहरेदारी कर रहे थे।
नई दिल्ली स्टेशन के एक कमरे में दो रेलवे कर्मचारियों ने एक महिला से कथित तौर पर रेप किया। इस दौरान दो कर्मचारी कमरे के बाहर पहरा देते रहे। सभी रेलवे के कर्मचारी हैं। रेलवे ने बताया कि चारों आरोपी इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट में काम करते हैं। शुक्रवार को प्लेटफॉर्म 8-9 पर मिली पीड़िता ने अधिकारियों को अपनी आपबीती सुनाई थी। इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल को बुलाया गया था।
पीड़िता ने अधिकारियों को बताया कि वह पिछले एक साल से अपने पति से अलग है। तलाक के लिए कोर्ट में केस कर रही है। करीब दो साल पहले वह एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक शख्स के संपर्क में आई थी। उस व्यक्ति ने उससे कहा कि वह एक रेलवे कर्मचारी है और उसके लिए नौकरी की व्यवस्था भी कर सकता है। दोनों फोन पर बात करते रहे। रेलवे पुलिस के अनुसार, 21 जुलाई को आरोपी ने उसे अपने बेटे का जन्मदिन मनाने और नया घर खरीदने के लिए एक पार्टी के लिए अपने घर पर आमंत्रित किया। रात करीब 10.30 बजे पीड़िता कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन पर उतरी। आरोपी उसे वहां से लेकर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 8-9 पर इलेक्ट्रिक मेनटेनेंस स्टाफ के लिए बने एक कमरे में ले गया। फिर पीड़िता से कहा कि वो कुछ देर बैठे, वो बाहर से आता है। बाद में वह व्यक्ति अपने दोस्त के साथ वहां पहुंचा। इसके बाद दो लोगों ने महिला से रेप किया।
शिकायत में कहा गया कि आरोपी के दो साथियों ने बाहर से कमरे की रखवाली की। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। रेलवे ने कहा कि उन्हें एक लोकल कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक उसे 21 जुलाई की रात लगभग 02:27 बजे कॉल मिली थी। जब कर्मचारियों ने फोन करने वाले की जांच की, तो महिला नहीं मिली। फिर दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर पीड़िता नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8-9 पर खड़ी मिली। एसएचओ/एनडीआरएस स्टाफ (एल/सीटी सहित) के साथ प्लेटफॉर्म नंबर 8-9 पर तुरंत पहुंचे।
Leave a Reply