पुरानी मजारों में तोड़फोड़ के बाद, एटीएस और एसटीएफ ने बिजनौर में डाला डेरा!

उत्तर प्रदेश के जिले बिजनौर में रविवार को संप्रादायिक माहौल को बिगाड़ने की पूरी कोशिश की गई लेकिन प्रशासन द्वारा कदम उठाए जाने के बाद स्थिति बिगड़ नहीं पाई। दरअसल रविवार की शाम को शहर के शेरकोट इलाके में रविवार को भगवा चोला पहनकर तीन मजारों में तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं मजारों में चढ़ी चादरों पर आगजनी की। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल दोनों मुस्लिम भाइयों से पूछताछ के लिए यूपी एटीएस, आईबी और एसटीएफ भी जिले में पहुंच गई है।

सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार पकड़े गए दोनों भाइयों मोहम्मद कमाल और मोहम्मद आदिल से यूपी एटीएस और STF सघन पूछताछ कर रही है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अन्य केंद्रीय जांच एजेंसी भी जल्द बिजनौर पहुंच कर आरोपियों से पूछताछ कर सकती है। बता दें कि एडीजी लॉ एंड आर्डर ने रविवार को इस मामले को लेकर बताया था कि राज्य में माहौल को बिगाड़ने की लिए यह साजिश की गई थी। दोनों गिरफ्तार हुए भाइयों से अन्य जांच एजेंसी भी पूछताछ करेंगी। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी कमाल सऊदी अरब, कुवैत सहित कई देशों की यात्रा भी कर कर चुका है। अब जांच एजेंसी इस एंगल से भी पूछताछ करेगी।

आपको बता दें कि यह पूरा मामला शहर के शेरकोट इलाके का है, जहां एक ही परिवार के दो भाइयों ने हिंदू धर्म का लिबास पहनकर सैकड़ों साल पुरानी दरगाह भूरे शाह बाबा व जलालशाह बाबा व तीसरी क़ुतुब शाह की मज़ार तहस नहस करते चले गए। इतना ही नहीं दोनों भाई यहीं पर नहीं रूके बल्कि दोनों शातिर भाइयों ने मजार में चढ़ी चादरों को आग के हवाले कर दिया। इस वारदात को अंजाम देने के दौरान कुछ राहगीरों ने देख लिया तो उन्होंने इसकी सूचना डीएम और एसपी को दी। आनन-फानन में पुहंचे अधिकारियों ने दोनों को गिरफ्तार कर टूटी तीनों मजारों का मरम्मत का काम शुरू करा दिया।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*