पोषण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं पोषण नाट्य मंचन

मथुरा। बाल विकास विभाग की ओर से मुख्य विकास अधिकारी नितिन गौड़ की अध्यक्षता में शहरी क्षेत्र के लाभार्थियों के बीच पोषण सम्बन्धी जागरूकता को लेकर पोषण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिनव मिश्रा ने पोषण क्विज की महत्ता पर प्रकाश डाला। बताया कि इससे आम जनसमुदाय के पोषण ज्ञान में वृद्धि हो रही है जिससे पोषण को लेकर लोगों में व्यावहारिक सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है। लाभार्थियों से मां के दूध के महत्व, विटामिन प्रोटीन, आहार विविधता सम्बन्धी प्रश्न किए गये और पोषण विशेषज्ञों द्वारा उनके जवाब भी दिए गये।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बाल विकास विभाग द्वारा प्रस्तुत पोषण सम्बन्धी नाटक का मंचन था, जिसे महावन की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंजु शर्मा ने निर्देशित किया था। जिला बचत अधिकारी राजीव सक्सेना ने बाल मनोविज्ञान पर प्रकाश डाला। संचालन रश्मि शर्मा एवं मुख्य सेविका शशि मिश्रा ने किया। क्विज का संचालन सीडीपीओ फरह छवि शर्मा ने किया। हर घर तिरंगा थीम के अंतर्गत भावना ने देशभक्ति गीत पर नृत्य किया। पोषण प्रश्नोत्तरी की विजेता मथुरा शहर की लाभार्थी अर्चना, खुश्बू और भूमिका रही। लघु नाटिका के कलाकारों रानी, भूमिका, किशोरी, अदिति , अपर्णा, अदिति एवं महक रहे।
regards,

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*