यूनिट बढ़वाने में भी आ रही है दिक्कत
वरिष्ठ संवाददाता
यूनिक समय/ मथुरा। सोमवार की दोपहर में जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय पर नये राशन कार्ड बनवाने व यूनिट बढ़वाने के लिए फार्मो को लेकर शहर के लोगों की भीड़ पहुंची। लोगों का आरोप है कि चार-चार बार राशन कार्ड बनवाने को आवेदन किए लेकिन उनका राशन कार्ड आज तक नहीं बना।
जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय पर सुबह से ही राशन कार्ड बनवाने के लिए लोगों की भारी संख्या में लाइन लगी हुई थी। खिड़की पर इतनी भीड़ थी कि धक्का मुुक्की हो रही थी, जो नेताजी इनको राधेश्याम कालोनी से लेकर आए थे वे इस समस्या के समाधान के लिए डीएसओ आफिस में लोगों को लेकर घुस गए। नेताजी निजाम ने डीएसओ को बताया कि लोगों द्वारा बार-बार आवेदन देने के बाद भी नये राशन कार्ड नहीं बन रहे हैं और न ही यूनिटें बढ़ रही हैं। कार्यालय का एक कर्मचारी 500 रुपये लेकर राशन कार्ड बना रहा है। इस पर डीएसओ को मीडिया के सामने ताव आ गया। उन्होंने उक्त नेताजी को सख्त लहजे में कहा कि शपथ पत्र पर शिकायत करो ताकि जो भी दोषी होगा उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराके कार्रवाई की जाएगी।
यदि शिकायत झूठी निकली तो आप के विरूद्ध डीएम के माध्यम से कार्रवाई कराएंगे। इस पर नेताजी की अपनी बात बदलने लगे और कहने लगे कि जिनके राशन कार्ड बने हैं, वे बता रहे थे। मैं शपथ पत्र पर शिकायत नहीं दूंगा। लोगों को आपके सामने पेश कर सकता हूं।डीएसओ ने लोगों से कहा कि वे अपने आवेदन एक बार पुन: जमा करा दें। वे जांच करके जो भी पात्र होंगे उनके राशन कार्ड बनवा दिए जाएंगे। जांच एक माह में पूरी कर ली जाएगी।
Leave a Reply