महंगाई भरे इस युग में एक्स्ट्रा इनकम कौन नहीं करना चाहता, मगर सीधे तरीके से पैसा कमाना कितना मुश्किल है, यह हर शख्स जानता है। वहीं, कुछ लोग अजीबो-गरीब तरकीबें लगाकर एक्स्ट्रा इनकम करने में कामयाब हो भी जाते हैं। बस जरूरत होती है एक अच्छे आइडिया और ट्रिक की। ऐसा ही मामला जर्मनी से सामने आया है, जहां एक महिला मजेदार ट्रिक से हर महीने हजारों रुपए कमा रही है, वह भी सिर्फ 500 रुपए खर्च करके।
यही नहीं, महिला को इस काम के लिए कहीं जाना भी नहीं पड़ता है। वह सिर्फ घर में बिस्तर या सोफे पर बैठे या फिर लेटे या खड़े होकर कुछ मिनट में इस काम को अंजाम देती है और उसकी जेब में रुपए आ जाते हैं। महिला ने इस बात का खुलासा किया है कि वह कैसे हर महीने सिर्फ 500 रुपए खर्च करके करीब 70 हजार रुपए तक कमा रही है। यह महिला जर्मनी की रहने वाली। उसकी उम्र 30 साल है और नाम है जूलिया फोराट। यह सब वह अतिरिक्त कमाई के लिए करती है।
30 साल की जूलिया ने बताया है कि वह सिर्फ चिंगम (च्यूंइग गम) चबा के उसे फुलाती है और बड़े-बड़े बुलबुले निकालकर उससे मोटी कमाई करती है। जूलिया का कहना है कि वह हर महीने 5 पौंड के बबलगम खरीदती है और उससे पूरे महीने में 700 पौंड तक की कमाई करती है। जूलिया के अनुसार, वह एक बार में 30 च्यूइंग गम मुंह में भरती है। उसने बताया कि यह बेहद सस्ता और अच्छा साधन है। इसमें मुझे कोई अश्लील हरकत नहीं करनी होती, जिससे मेरी इमेज खराब हो। मैं बस यूं ही शौकिया च्यूइंग गम खाती और उसे तरह-तरह से फुलाती। इस बीच, मेरे दोस्तों ने कहना शुरू किया कि आप इसकी क्लिप बनाकर इंटरनेट पर अपलोड करो, इससे पैसे मिल सकते हैं। मैंने भी ऐसा महसूस किया कि यह सच में हो सकता है।
जूलिया ने बताया कि इसके बाद उसने कुछ डेडिकेटेड साइट सर्च की और अपनी फोटो उन पर अपलोड करनी शुरू की। इसमें वे बड़े-बड़े बुलबुले फुलाती। कुछ तो उसके सिर से बड़े होते और कुछ उससे भी ज्यादा। इसके बाद फैन फॉलोइंग बढ़ती गई और इससे इनकम होने लगी। कई बार यूजर्स की ओर से डिमांड बढ़ जाती है, तो मुझे वैसा कंटेट देना होता है, जिससे मुझे मुंह मांगी रकम भी मिल जाती है। जूलिया ने बताया कि यह उसके लिए कोई परमानेंट जॉब नहीं है, मगर अतिरिक्त कमाई का अच्छा साधन है।
Leave a Reply