सांप ने निगल ली थी ऐसी चीज, जिसके कारण पड़ गए लेने के देने, हालत देख घबरा गए अधिकारी

संयुक्त राज्य अमरीका में एक सांप की अजीबो-गरीब हालत देख वाइल्ड लाइफ सेंटर के अधिकारी घबरा गए। दरअसल, इस सांप ने एक नहीं बल्कि दो गोल्फ बॉल यह समझकर निगल लिए कि वह मुर्गी के अंडे हैं। मगर इसे खाने के बाद खुद उसकी ही जान पर बन आई। यह हैरान करने वाला मामला अमरीका के नार्दर्न कोलोराडो स्थित वाइल्ड लाइफ सेंटर का है।

अधिकारियों ने बताया कि घटना बीते मंगलवार की है। यहां देखा गया कि सांप के बाड़ में कहीं से गोल्फ बॉल आ गई थी। सांप को लगा होगा कि यह मुर्गी के अंडे हैं। इसे उसने निगल तो लिया, मगर अंदर जाने के बाद यह उसकी जान के लिए खतरा बन गया। अधिकारियों ने सांप की इस स्थिति की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट की है, जहां से यह वायरल हो रही है। फोटो में देखा जा सकता है कि बॉल निगलने के बाद सांप की त्वचा पूरी तरह से तन गई है और एक-एक बिंदु के उभार साफ-साफ दिखाई पड़ रहे हैं।

फेसबुक पर पोस्ट किए गए फोटो के साथ वाइल्ड लाइफ सेंटर के अधिकारियों ने लिखा, एक बार जब हमने उसे बाड़ के अंदर इस हालत में देखा तो उसकी स्थिति ठीक नहीं थी। गोल्फ की गेंदें उसकी आंतों में गंभीर रूप से रूकावट पैदा कर रही थीं। इसके बाद कुछ खास तकनीकों की मदद से धीरे-धीरे उन्हें आगे लाने की प्रक्रिया शुरू की गई। वाइल्ड लाइफ सेंटर में एक्सपर्ट केट और मिशेला ने धीरे-धीरे सावधानी पूर्वक यह प्रक्रिया पूरी की और इसमें उन्हें 30 मिनट का वक्त लगा।

गोल्फ बॉल सांप के शरीर में अवरोध पैदा कर रहे थे। जल्द से जल्द उन्हें हटाना जरूरी था। अगर ऐसा नहीं करते तो सर्जरी करके जान बचाने की नौबत आ जाती। फेसबुक पर पोस्ट तस्वीरों में से एक में दिखाई दे रहा कि सांप के शरीर से जिन दो गोल्फ बॉल को निकाला गया है, उनका आकार काफी बड़ा था। अधिकारियों ने बताया कि सांप की हालत अब ठीक है। वह थोड़ा सुस्त है, मगर जल्द रिकवर होने की उम्मीद है। कुछ देर पहले ही इसे खाना दिया गया था, मगर लगता है इसकी भूख मिटी नहीं थी, इसलिए उसने गोल्फ बॉल को मुर्गी के अंडे समझकर निगल लिया।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*