गौ-आश्रय स्थलों में चारे की कमी न हो : डीएम, निर्माणाधीन गौ-आश्रय स्थलों का काम जल्द पूरा हो

संवाददाता
मथुरा। कलेक्ट्रेट सभागार में गौ आश्रय स्थल एवं गौवंश के भरण पोषण के लिए आयोजित जिला स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन समीक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने ली।  निर्माणाधीन गौ-आश्रय स्थलों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्माण कार्यो को पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

सहभागिता योजना के तहत लक्ष्य के अनुरूप गोवंशों की सुपुर्दगी में प्रगति लाने के निर्देश देते हुए  डीेएम ने कहा कि सुपुर्दगी में दी गई गोवंशों का सत्यापन प्रत्येक माह की 25 तारीख तक कराकर आख्या सीवीओ को उपलब्ध करा दिया जाय, जिससे समय से भुगतान किया जा सके। उन्होंने भूसा-चारा की उपलब्धता की समीक्षा के दौरान सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं पशु चिकित्साधिकारियों से कहा कि सभी गौ-आश्रय स्थलों में हर समय भूसा-चारा की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें। किसी भी गौ-आश्रय स्थल में चारा न होने की शिकायत न आने पाये। अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

सभी अधिकारियों को अपने तैनाती स्थल पर ही निवास करने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि उनके द्वारा औचक निरीक्षण कराकर सत्यापन कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन अधिकारियों द्वारा गौ-आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया जाय, वे सभी अधिकारी निरीक्षण पंजिका में गौवंशों की संख्या आदि स्पष्ट रूप से अवश्य अंकित करें। उन्होेंने कहा कि सभी गौ-आश्रय स्थलों में केयर टेकर की रोस्टरवार ड्यूटी लगाकर हर समय केयर टेकर की उपस्थिति सुनिश्चित की जाय। सभी उप जिलाधिकारी गौवंश के चारा हेतु जमीन का चिन्हित कर कार्यवाही करें।

गौवंश समिति के अधिकारियों को डीएम ने निर्देश दिए हैं कि पशुपैंठ मेला में छोड़े जाने वाले लोगों पर निगरानी रखें। पकड़े जाने पर आवश्यक कार्यवाही करें। पशुपैंठ के ठेकेदारों के साथ बैठक कर उन्हें अवगत कराया जाए कि पशुपैंठ में कोई भी गौवंश न छोड़ा जाये, यदि कोई ठेकेदार ऐसा करता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दूबे, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी योगेंद्र सिंह पवार, डीसी मनरेगा दुष्यंत सिंह, पीडी अरुण कुमार उपाध्याय, जिला कृषि अधिकारी अश्विनी कुमार आदि अधिकारी उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*