दो महीने से लगातार खौफ के साए में जी रहे सलमान खान को मुंबई पुलिस की ओर से बंदूक का लाइसेंस मिल गया है। रिपोर्ट्स में खुद मुंबई पुलिस के हवाले से इस बात की पुष्टि की गई है। दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी भरा ख़त मिलने के बाद सलमान खान ने आत्मरक्षा के लिए बंदूक के लाइसेंस की अर्जी लगाई थी, जिसे पुलिस ने मंजूर कर लिया है।
रिपोर्ट्स में लिखा है कि पिछले महीने सलमान खान ने मुंबई पुलिस के हेडक्वार्टर पहुंचकर पुलिस कमिश्नर विवेक फंसालकर से मुलाक़ात की थी और सेल्फ और फैमिली के प्रोटेक्शन के लिए बंदूक के लाइसेंस की मांग की थी। प्रक्रिया के तहत सलमान खान की फाइल जोन 9 के पुलिस डिप्टी कमिश्नर के पास भेजी गई, जहां से सलमान खान का क्रिमिनल रिकॉर्ड चौक किया गया। जब डाक्यूमेंट्स वैफिफिकेशन और बैकग्राउंड की जांच हो गई और सब कुछ सही पाया गया तो पुलिस हेडक्वार्टर ने खतरे की गंभीरता को देखते हुए फाइल को मंजूरी दे दी। सलमान खान के प्रतिनिधि ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर लाइसेंस प्राप्त किया।
22 जुलाई को सलमान खान ने मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फंसालकर से मुलाक़ात की थी, जो लगभग आधा से एक घंटा चली थी। इसके बाद ही लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी हुई। हालांकि, कुछ ख़बरों में सलमान के हवाले से लिखा गया है कि विवेक फंसालकर सलमान खान के दोस्त हैं और वे उन्हें बधाई देने गए थे। हाल ही में ऐसी ख़बरें भी आई थीं कि सलमान खान ने धमकियों को गंभीरता से लेते हुए अपनी टोयोटा लैंड क्रूजर एसयूवी को कवच और बुलेटप्रूफ कांच से लैस करा लिया है।
पिछले दो महीने से सलमान खान के आसपास पुलिस की काफी सुरक्षा देखी जा रही है। उनके घर के बाहर पुलिस गाड़ियों का लगातार आना-जाना है। इसकी वजह जून में सलमान खान और उनके पिता को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से मिली जान से मारने की धमकी है। इसी धमकी के चलते सलमान ने न केवल अपनी गाड़ी को बुलेट प्रूफ कराया, बल्कि बंदूक का लाइसेंस भी ले लिया है।
पुलिस के मुताबिक़ 5 जून को जब सलीम खान मॉर्निंग वॉक करने के बाद बैंडस्टैंड पर एक बैंच पर बैठे थे, तभी उनके सुरक्षाकर्मियों को धमकी भरा लेटर मिला था, जिसमें उनका और उनके बेटे का हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा करने की धमकी लिखी हुई थी। इससे 6 दिन पहले ही 29 जून को पंजाब के मानसा में पंजाबी सिंगर और नेता सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी।
बात सलमान खान के वर्क फ्रंट की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म श्कभी ईद कभी दिवाली हैश्, जो 30 दिसंबर को रिलीज होगी। फरहाद सामजी के निर्देशन वाली इस फिल्म में पूजा हेगड़े, वेंकटेश, जगपति बाबू और शहनाज गिल की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।
Leave a Reply