हरियाणा BJP की नेता और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार हिसार में होगा। अंतिम दर्शन के लिए शव को ढंढूर फार्म हाउस में रखा गया है। बता दें कि सोनाली 23 अगस्त की सुबह गोवा के एक रिजॉर्ट में मृत मिली थीं। पहले कहा गया कि हार्ट अटैक के कारण सोनाली का निधन हुआ है लेकिन परिवार क आरोपों के बाद इस मामले में नया मोड आ गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनके शरीर पर ब्लंट कट के निशान मिले थे। इसके साथ ही परिवार के सदस्यों ने कहा था कि यह सामान्य मौत नहीं है।
परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर को अरेस्ट किया है। इस बीच सोनाली के जेठ कुलदीप ने सुधीर सांगवान को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि कुलदीप ने गुरुग्राम में एक किराए पर फ्लैट लिया जिसमें सोनाली को अपनी पत्नी बताया था।
सोनाली का शव जैसे ही उनकी बेटी ने देखा वो भावुक होकर रोने लगी। वो अपने मामा के गले लगकर रोती रहीं। सोनाली फोगाट की बेटी ने अपनी मां की अर्थी को कंधा दिया। इस दृश्य को देखकर वहां हर कोई भावुक हो गया। वहीं, सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने कहा- अभी तक की कार्रवाई से हम संतुष्ट हैं। अंतिम संस्कार के बाद परिवार के सदस्य फैसला करेंगे कि CBI जांच करानी है या नहीं।
उन्होंने सोनाली फोगाट की मौत में हरियाणा के विधायक गोपाल कांडा की कथित संलिप्तता के बारे में पूछे जाने पर कहा कि नहीं, ऐसा कुछ नहीं है। बता दें कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि सोनाली की मौत के मामले में पूर्व विधायक गोपाल कांडा का भी नाम आया था।
Leave a Reply