लाडले के न मिलने से है बेहद दुखी मां, एक सप्ताह बाद भी बच्चे का नहीं लगा सुराग

यूनिक समय, मथुरा। मथुरा जकंशन के प्लेटफार्म से चोरी हुए बच्चे को एक सप्ताह होने को आया है, इसके बाद भी पुलिस अभी तक बच्चा चोर का न तो सुराग लगा पाई है और न बच्चे को बरामद कर सकी है। हालांकि पुलिस की टीमें कई जनपदों में लगातार दबिश देकर जानकारी जुटाने में लगी हुई हैं। दूसरी ओर लाड़ले के न मिलने के कारण उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है।

कोतवाली प्रभारी जीआरपी सुशील कुमार ने बताया कि बच्चे की खोज में पुलिस की कई टीमें लगी हैं। सर्विलांस की टीम भी काम कर रही है। टीम हर छोटी से छोटी सूचना को गंभीरता के साथ ले रही है। पुलिस की टीमों ने कासगंज, बदायूं, हाथरस आदि जनपदों में दबिश दी, लेकिन अभी तक बच्चा चोरी करने वाले का पता नहीं लग सका है। बच्चा चोर को गिरफ्तार करने के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। दूसरी ओर बच्चे के गायब होने को लेकर उसकी मां राधारानी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के लोग भी बच्चे को लेकर परेशान है। गौरतलब है कि गांव परखम निवासी करन सिंह की पत्नी राधारानी का मंगलवार की रात मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्य 8/9 पर सोते समय रात को बच्चा चोरी हो गया था। प्रातः करीब छह बजे जब उसकी नींद खुली तो बच्चे को गायब देख महिला के होश उड़ गए। महिला अपने परिवार के साथ कासगंज पैसेंजर ट्रेन से मथुरा आई थी। बच्चा चोरी होने की रिपोर्ट बुधवार को थाना जीआरपी पर दर्ज कराई गई थी। बच्चा चोरी के वीडियो को ट्विटर पर 7 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। परंतु किसी से कोई मदद या सूचना इस मामले में नहीं मिल पाई है।

 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*