बदमाशों ने किसान को बंधक बनाकर डाली डकैती, पांच लाख रुपये के जेवर और नकदी लेकर फरार हुए

संवाददाता
नौहझील (मथुरा)। क्षेत्र के गांव भूरगढ़ी (बरौंठ) में छत के सहारे घर में घुसे बदमाशों ने किसान को बंधक बनाकर पिटाई कर डाली। नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। फिर घर में डकैती की घटना को अंजाम देकर करीब पांच लाख रुपये की नकदी और जेवरात लूट ले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी किसान रोहताश घर के बाहर बरामदे में और कमरे में पत्नी गीता देवी सोई हुई थीं। मध्य रात्रि के बाद छत पर किसी के कूदने की आवाज आई तो रोहताश की आंख खुल गई। वह छत पर देखने के लिए गया। वहां मौजूद बदमाशों ने  कंबल डालकर उसे बंधक बना लिया।
फिर उसकी पिटाई कर नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। बदमाशों ने कमरे से करीब पांच लाख रुपये की नकदी और जेवरात लूट लिए। दूसरे कमरे में सो रही पत्नी को भनक तक नहीं लगी। होश में आने पर किसान नीचे उतरकर आया तो उसकी हालत देख पत्नी दंग रह गई। शोर सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए। एसपी देहात त्रिगुण विनेश ने बताया कि किसान के घर हुई वारदात का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*