यूनिक समय, फरह (मथुरा)। फरह पुलिस ने एसओजी एवं सर्विलांस टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुठभेड़ के बाद 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश शहजाद पुत्र हनीफ जाति मेव निवासी ग्राम ज्योति पीपल थाना गोपाल गंज, भरतपुर, राजस्थान को पकड़ लिया। यह मुठभेड़ पुलिस चौकी ओल के बाघई बॉर्डर के पास हुई थी। पुलिस के मुताबिक खबर मिली थी कि इनामी बदमाश शहजाद किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहा है।
इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी करके शहजाद को घेर लिया। पहले शहजाद ने गोली चलाई, जवाब में पुलिस ने गोली चलाई। पुलिस की गोली बदमाश शहजाद के पैर में गोली लगी। वह गिर गया। पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए उसे दबोच लिया। मुठभेड़ की सूचना पर आला अधिकारियों ने घटना स्थल का दौरा किया।
क्राइम इंस्पेटर फरह निर्दोष सिंह सेंगर ने बताया कि बदमाश शहजाद पर लूट के कई मुकदमे दर्ज है। उस पर गैंगस्टर की कार्यवाही की जा चुकी है। वह करीब दो साल से वह वांछित था। उसके कब्जे से अवैध शस्त्र, कारतूस व एक मोटर साइकिल भी बरामद की गई है।
Leave a Reply