यूनिक समय, मथुरा। रविवार को आईआईटी जेईई एडवांस परीक्षा का परिणाम आते ही जेकेएस क्लासेज के छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। जेकेएस क्लासेज के 21 छात्रों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की।
जेकेएस क्लासेज के आयुष गौर ने 2010 आल इंडिया रैंक प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया। रोहन शर्मा ने 3158 रैंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, देवगुरु पाराशर ने 3474 रैंक, पार्थ अग्रवाल ने 3768 रैंक, केशव अग्रवाल ने 4182 रैंक, दिव्याश शर्मा ने 4375 रैंक, वैभव शर्मा ने 4774 रैंक, अजय सिंह ने 5192, प्रांजल मिश्रा ने 6656 रैंक, ईशा सिंघल ने 6657 रैंक, कृष्णा सिंह ने 6818, जतिन चौधरी ने11163, रौनक अग्रवाल ने 11246 रैंक, आर्यन प्रखर ने 11939 रैंक, यश अग्रवाल ने 13918 रैंक, सौरभ चौधरी ने 14270 रैंक, आरुषि गुप्ता 14304 वीं आल इंडिया रैंक प्राप्त की।
जेकेएस क्लासेज के डायरेक्टर जुगल किशोर मित्तल ने बताया कि जेकेएस क्लासेज के आईआईटी जेईई एडवांस के 21 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इतने विद्याथियों का मथुरा से चयन होना बहुत बड़ा कीर्तिमान है। आईआईटी जेईई एडवांस में सफल हुए विद्यार्थियों का जेकेएस क्लासेज में अभिनंदन किया गया। राजकुमार यादव और प्रेम कुमार ने आभार जताया।
Leave a Reply