फिरोजाबाद में मंगल बाजार के गतिरोध को लेकर निगम में धरना, नारेबाजी

Firozabad

मंगलबाजार नहीं लगने को लेकर दुकानदारों ने निगम में मंगलवार की सुबह धरना शुरू किया।

यूनिक समय, फिरोजाबाद। मंगल बाजार को लेकर गतिरोध को खत्म नहीं करा पाने पर दुकानदारों ने आखिरकार निगम में ही डेरा डाल दिया और नारेबाजी शुरू कर दी। निगम के खिलाफ नारेबाजी होते ही अवकाश के दिन अधिकारियों ने दौड़ लगाई लेकिन दुकानदार मानने को तैयार नहीं हैं।
मंगलबाजार नहीं लगने को लेकर दुकानदारों ने निगम में मंगलवार की सुबह धरना शुरू किया। नारेबाजी के साथ दुकानदारों ने कहा पिछले तीन मंगलवारों से निगम की लापरवाही से वे दुकानों को नहीं लगा पा रहे हैं। गुस्साए दुकानदारों ने निगम की लापरवाही और तानाशाही के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दुकानदार बोले जब तक हमारे लिए स्थान नहीं तय होगा हम यहीं पर धरना देंगे। निगम के अधिकारी और कर्मचारी दुकानदारों को समझाते नजर आए। दुकानदारों ने कहा कि पिछले तीन मंगलवारों से हमको निगम और पुलिस फुटवाल बनाकर इधर से उधर घुमा रही है और हम तय स्थानों पर जाते हैं तो वहां पर कोई निगम और पुलिस की तैयारी नहीं होती। स्थानीय लोग हमको भगा देते हैं। आखिर हम कहां जाएं। अधिकारी सुनने को तैयार नहीं होते। अब त्योहार भी आ गया और दुकानदारों को तानाशाही के चलते नुकसान झेलना पड़ रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*