नोएडा: फिर पिटा सोसायटी का गार्ड, नशे में धुत लड़कियों ने खूब की बेइज्जती, पकड़ी गिरेबान; टोपी उतारकर फेंकी

security guards
नोएडा में नौकरी कर रहे सोसायटी के गार्डों के खिलाफ महिलाओं द्वारा अभद्रता के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला फेस-3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अजनारा होम्स हाउसिंग सोसायटी का है। यहां नशे में धुत लड़कियां गार्ड से मारपीट करते हुए नजर आईं। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है रात करीब तीन बजे ये लड़कियां सोसायटी में दाखिल हो रही थीं। इनकी कार पर सोसायटी का स्टीकर ना होने पर गार्ड ने इन्हें अंदर जाने से रोक दिया। इस पर इनका पारा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और गार्ड के साथ काफी देर तक बदसलूकी करती रहीं

पुलिस ने किया चालान

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा के थाना क्षेत्र इलाके के होम्स 121 में बिना सोसाइटी के स्टीकर लगी कार को गार्ड ने जब गेट पर रोक दिया तो उसमें मौजूद लड़कियों ने हंगामा शुरू कर दिया. लड़कियां शराब के नशे में धुत थीं और वह लगातार वहां खड़े गाडरें को भद्दी भद्दी गालियां दे रही थी और एक गार्ड का कॉलर पकड़कर उससे मारपीट भी की. पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए बताया है की इस मामले में दो लड़कियों द्वारा किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद गार्ड के साथ मारपीट की गई थी, जिसका संज्ञान लेकर पुलिस ने पीडित व्यक्ति का मेडिकल परीक्षण कराकर तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर दोनों लड़कियों को गिरफ्तार कर चालान की कार्रवाई की जा रही है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*