अलविदा मुलायम: विदाई देने सैफई पहुंचे सवा लाख से ज्यादा लोग

  • भारी भीड़ को व्यवस्थित करने को दस जिलों की फोर्स लगानी पड़ी
  • तीन बजे अखिलेश देंगे मुखाग्नि, वीआईपी पहुंचने का क्रम शुरू

सैफई। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने को वीआईपी पहुंचने लगे हैं। आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू, उप्र के मंत्री असीम अरुण, सांसद रीता जोशी समेत कई सांसदों-विधायकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एक बजे पहुंचने वाले हैं। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।


कांग्रेस नेताओं में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, मप्र के पूर्व सीएम कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पहुंचने वाले हैं। मुख्यमंत्री योगी के भी पहुंचने की सूचना है। बारिश को देखते हुए सैफई मेला ग्राउंड में वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया है। अंतिम संस्कार चंदन की लकडि़यों से होगा। कन्नौज के फूलों से श्रद्धांजलि दी जाएगी। कन्नौज से लकड़ी और फूलों की खेप लेकर सपा नेता सैफई पहुंच गए हैं।

फफक पड़े राम गोपाल, अखिलेश ने संभाला
सांसद प्रो. राम गोपाल यादव बड़े भाई मुलायम सिंह यादव को याद कर फफक पड़े। अखिलेश यादव ने उन्हें संभाला। धर्मेंद्र यादव भी अपने आंसू रोक न पाए। कंपकपाते हांथों से अखिलेश के कंधे पर हाथ रख सब एक दूसरे की हिम्मत बढ़ाते दिखे। प्रो रामगोपाल और शिवपाल ने नेता जी को श्रद्धांजलि दी।

इटावा से सैफई तक बंद
अपने नेता के सम्मान में इटावा और सैफई के व्यापारिक संगठनों ने मंगलवार को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है। इटावा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अनंत कुमार अग्रवाल ने बताया कि सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान मंगलवार को बंद रखने का निर्णय स्वेच्छा से लिया गया है।

सैफई में ऐतिहासिक भीड़, मोबाइल नेटवर्क धड़ाम
लोग कह रहे हैं कि सैफई के इतिहास में आज तक इतनी भीड़ नहीं उमड़ी। पुलिस-प्रशासन ने व्यवस्था संभालने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। भीड़ बढ़ने से सैफई में मोबाइल नेटवर्क धड़ाम हो गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*