वरिष्ठ संवाददाता
यूनिक समय,मथुरा। अब गांवों में मानकों के अनुरूप कार्य हो रहे हैं या नहीं। इनको परखने के लिए पंचायत राज विभाग ने जिले की ग्राम पंचायतों में 25 इंजीनियर की तैनाती की है। इनमें से 19 इंजीनियरों ने शैक्षिक प्रमाणपत्रों व अन्य अभिलेखों की जांच कराई। राजीव भवन स्थित डीपीआरओ कार्यालय में पंचायत राज विभाग के निदेशालय द्वारा जनपद के लिए नियुक्त किए गए 25 जूनियर इंजीनियर्स में से 19 इंजीनियर ने एडीपीआरओ ग्रीस कुमार यादव, जिला परियोजना प्रबंधक राहुल कुमार व प्रधान लिपिक महेन्द्र सिंह के सामने उपस्थित होकर अपने शैक्षिक प्रमाणपत्र व अन्य अभिलेखों की जांच कराई।
एडीपीआरओ ग्रीस कुमार ने बताया कि जूनियर इंजीनियर मिलने से गांवों में विभिन्न योजनाओं के अतर्गत होने वाले निर्माण कार्यों के लिए अब दूसरे विभागों पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा। ये जूनियर इंजीनियरर्स कामों का प्राक्कलन, एमबी, स्टीमेट बनाएंगेष साथ ही मौके पर कार्यों की निगरानी भी करेंगे कि ठेकेदार मानक के अनुरूप कार्य कर रहा है कि नहीं। उन्होंने बताया कि इनकी तैनाती शीघ्र कर दी जाएगी।
Leave a Reply