जहरीली शराब से मरने वालों 38 हुई, जो पीएंगे वो मरेंगे ही, खुद सचेत रहें —सुशासन बाबू

पटना। शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब पीने का मामला तूल पकड़ गया है। सारण जिले में हुई त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। इनमें से 22 लोगों की मौत इलाज के दौरान हुई थी। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शर्मनाक बयान दिया है। विधानसभा और बाहर इस मामले में सरकार को घेर रहे विपक्षी बीजेपी से बौखलाए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कह दिया कि कुछ लोगों का क्या कर सकते हैं? जो नकली शराब पीएगा, वो मरेगा ही। लोगों को खुद सचेत रहना होगा। नीतीश कुमार ने कहा कि जब बिहार में शराबबंदी नहीं थी, तब भी लोग नकली शराब पीकर मरते थे। इस बीच गुरुवार को भी विधानसभा में हंगामा होता रहा।

उधर, ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ अन्य लोगों की भी मौत हुई है, जिनका पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में लिया है। इस मामले से राजनीति गर्मा गई है। राज्य विधानसभा में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। इस बीच सरकार ने SDO का तबादला कर दिया है, जबकि SHO और कांस्टेबल को किया सस्पेंड किया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*