कोहरा बना काल: हादसे में छह गाड़ियां आपस में टकराई, कंडक्टर की मौत, पांच घायल

जयपुर। राजस्थान में सबसे ठंडे माने जाने वाले फतेहपुर में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा सामने है। यहां आज सुबह घने कोहरे के चलते सड़क पर चल रही छह गाड़ियां आपस में टकरा गई। यह हादसा इतना खतरनाक था कि इस हादसे में एक बस के कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में पांच लोग घायल भी हो गए वहीं घटना के बाद वहां करीब 8 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिसे दो घंटे की मशक्कत के बाद हटाया गया है।

दरअसल आज सुबह 7:30 बजे के करीब फतेहपुर में सरकारी कॉलेज के पास एक ट्रक होटल पर खड़ा था। ट्रक का ड्राइवर अपने ट्रक को होटल से सड़क की तरफ ला रहा था। इसी दौरान चूरू से जयपुर की तरफ जा रही रोडवेज बस उससे ट्रक से जा टकराई। रोडवेज के पीछे पांच अन्य गाड़ियां जिनमें एक रोडवेज, 2 पिकअप और रोडवेज और एक एर्टिगा कर भी पीछे टकरा गई। इस हादसे में बस का आगे का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस कंडक्टर सांवरमल की मौत हो गई। वही बस ड्राइवर के शव को बाहर निकालने में भी करीब 2 घंटे का समय लगा।

आज सुबह फतेहपुर में कोहरे के चलते इस हादसे की सूचना मिलते ही रामगढ़ शेखावाटी सहित तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद जाम को हटवाया गया। वही आज सुबह हुए इस हादसे के बाद लोग भी आश्चर्य में है क्योंकि फतेहपुर में आज सुबह कुछ इलाकों में तो कोहरा बिल्कुल भी नहीं था वहीं जहां यह हादसा हुआ है वहां विजिबिलिटी बहुत ही कम थी। 100 मीटर दूर भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। आपको बता दें कि फतेहपुर में पिछले 2 दिनों से तापमान माइनस में दर्ज किया जा रहा है। आज भी यहां तापमान -1.7 डिग्री दर्ज किया गया था।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*