बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद आम जनता के लिए किए गए कामों की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं। जिसके लिए उन्हें सराहना भी मिलती है लेकिन इस बार सोनू सूद को एक वीडियो की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है।
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को यूं तो हमेशा ही लोगों की तारीफें मिलती हैं लेकिन इस बार सोनू सूद को रेलवे की नाराजगी झेलनी पड़ी है। दरअसल, सोनू सूद ने 13 दिसंबर को सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह तेज रफ्तार में चलती हुई ट्रेन के गेट पर बैठकर सफर करते दिख रहे थे। वीडियो में सोनू सूद गेट का हैंडल पकड़े अपने सफर को इंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोनू सूद को सोशल मीडिया पर लोगों की ट्रोलिंग के साथ-साथ रेलवे की झटकार भी सुननी पड़ी।
???? pic.twitter.com/i7uiq3dA30
— sonu sood (@SonuSood) December 13, 2022
सोनू सूद के इस वीडियो पर उत्तर रेलवे ने रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘प्रिय, सोनू सूद.. देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए आप एक आदर्श हैं। ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना खतरनाक है, इस प्रकार के वीडियो से आपके प्रशंसकों को गलत संदेश जा सकता है। कृपया ऐसा न करें! सुगम एवं सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं।’
मुंबई रेलवे पुलिस ने भी सोनू सूद के इस वीडियो की निंदा की थी। GRP मुंबई के ट्वीट में लिखा था, ‘फुटबोर्ड पर सफर करना फिल्मों में ‘मनोरंजन’ का सोर्स हो सकता है, लेकिन रियल लाइफ में नहीं! आइए सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें और सभी के लिए ‘हैप्पी न्यू ईयर’ सुनिश्चित करें।’
कोरोना काल में किसी की पॉपुलैरिटी सबसे ज्यादा बढ़ी है, तो वो हैं बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद। कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन में सोनू सूद ने जिस तरह से लोगों की मदद की उससे लोग उनको मसीहा तक मानने लगे हैं। सोनू सूद ने लोगों के लिए अस्पताल, बेड, दवाईयों का इंतजाम किया था। फिल्म ‘शहीद-ए-आजम’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सोनू सूद ने अब तक कई हिट फिल्में दी हैं। सोनू सूद बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी एक्टिव हैं। सोनू सूद आखिरी बार अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में नजर आए थे।
Leave a Reply