पिथौरागढ़. पिथौरागढ़ पुलिस इन दिनों काफी सुर्खियों में है. एक तरफ जहां पुलिस ऑपरेशन चक्रव्यूह चलाकर जिले से फरार शातिर अपराधियों को देश के कोने-कोने से पकड़ कर ला रही है, वहीं यातायात व्यवस्था को भी चाक-चौबंद किए हुए है. यातायात नियमों के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए पुलिस ने एक अनोखा तरीका निकाला है. पिथौरागढ़ पुलिस सड़क पर यमराज और चित्रगुप्त बनकर बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पकड़ रही है.
इस अभियान में स्थानीय निवासी प्रकाश सिंह पुलिस का सहयोग कर रहे हैं. वह यमराज की भूमिका में शहर के विभिन्न चौराहों पर बिना हेलमेट जा रहे दोपहिया वाहन चालकों को रोककर जागरूक कर रहे हैं. यह पिथौरागढ़ में इस तरह का पहला अनोखा प्रयास है, जिसकी चर्चा पूरे राज्य में है. बिना हेलमेट पहने वाहन दौड़ाते लोगों को यमराज ने समझाया कि अगर आप हेलमेट नहीं पहनोगे, तो उन्हें वह अपने साथ ले जाएंगे. इससे बिना हेलमेट चलने वालों को शर्मिंदगी भी हो रही है. सभी यमराज से माफी मांग कर आगे से हमेशा हेलमेट पहनने का संकल्प लेते हैं.
दरअसल, इन दिनों पुलिस सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रही है, जिसमें यातायात से जुड़ी हर जानकारी से यहां के लोगों और वाहन स्वामियों को जागरूक किया जा रहा है. यातायात संबंधी जानकारी लोगों को अलग-अलग माध्यमों से दी जा रही है. साथ ही टैक्सी चालकों का नेत्र परीक्षण भी पुलिस द्वारा किया जा रहा है, जिससे भविष्य में यातायात सुरक्षित हो और लोगों की जान को दुर्घटनाओं से बचाया जा सके.
पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने सड़क सुरक्षा सप्हताह पर जानकारी देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को जागरूकता के साथ ही कम किया जा सकता है. पुलिस लगातार लोगों के बीच जाकर सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दे रही है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.
Leave a Reply