सावधान हो जाएं : जिम में वर्कआउट करते ही जमीन पर गिरा बुजुर्ग, मौत

पालघर (महाराष्ट्र)। अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। कभी किसी को डांस करते हुए हार्ट अटैक हा रहा था। तो कभी जिम करते हुए किसी की जान चली जा रही है। महाराष्ट्र के पालघर जिले से भी एक ऐसी दुखद खबर सामने आई है। जहां जिम में वर्कआउट के दौरान एक 67 वर्षीय एक व्यक्ति अचानक जमीन पर गिरे और उनकी मौत हो गई। आनन-फानन में जिम में मौजूद लोग उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका।

दरअसल, यह दर्दनाक घटना पालघर जिले के वसई कस्बे की बताई जा रही है। जहां शाम करीब साढ़े सात बजे 67 वर्षीय प्रह्लाद निकम नियमित व्यायाम कर रहे थे, तभी उन्हें चक्कर आया और वह जमीन पर गिर पड़े। उन्हें जिम मौजूद अन्य लोग तुरंत अस्पताल लेकर गए। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से जिम में वर्कआउट करने वाले लोगों में दहशत का माहौल है।

बता दें कि पिछले कुछ महीनों से अचानक मौत के मामले काफी सामने आ रहे हैं.। इस तरह के कई वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं। जिसमें हम साफ तौर पर देख सकते हैं कैसे लोगों की अचानक मौत हो जा रही है। हाल ही में ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ से भी सामने आया था। जहां जिम में वर्कआउट करते समय 41 साल के डॉक्टर की हार्ट अटैक से अचानक मौत हो गई थी। वहीं इससे पहले मध्य प्रदेश से भी इस तरह का मामला सामने आया था। जहां इंदौर में एक होटल संचालक की जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान मौत हो गई थी।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*