भारत बनाम न्यूज़ीलैंड: भारतीय टीम का सीरीज पर कब्ज़ा, न्‍यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदा

ind win

 भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे वनडे में न्‍यूजीलैंड को 179 गेंदें शेष रहते हुए 8 विकेट से मात दी। न्‍यूजीलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 34.3 ओवर में 108 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में भारतीय टीम ने 20.1 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

भारतीय टीम ने रायपुर में खेले गए पहले इंटरनेशनल मैच को जीत हासिल करके फैंस के लिए खास बना दिया। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे वनडे में न्‍यूजीलैंड को 179 गेंदें शेष रहते हुए 8 विकेट से मात दी।

न्‍यूजीलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 34.3 ओवर में 108 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में भारतीय टीम ने 20.1 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। भारतीय टीम ने इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। सीरीज का तीसरा व अंतिम वनडे मैच मंगलवार को इंदौर में खेला जाएगा।

109 रन के आसान लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारत को कप्‍तान रोहित शर्मा (51) और शुभमन गिल (40*) ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 72 रन की साझेदारी की। कप्‍तान रोहित ने आक्रामक रुख अपनाया और अपना अर्धशतक पूरा किया। शिपले ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा।

रोहित शर्मा ने 50 गेंदों में सात चौके और दो छक्‍के की मदद से 51 रन बनाए। विराट कोहली (11) सैंटनर की गेंद पर स्‍टंपिंग होकर पवेलियन लौट गए। ईशान किशन ने चौका जमाकर भारत की जीत पर मुहर लगाई।

शुभमन गिल 53 गेंदों में 6 चौके की मदद से 40 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं किशन ने 9 गेंदों में दो चौके की मदद से नाबाद 8 रन बनाए। न्‍यूजीलैंड की तरफ से हेनरी शिपले और मिचेल सैंटनर को एक-एक विकेट मिला।

रोहित के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले ओवर में ही यह फैसला सही साबित हुआ। शमी ने अपने वनडे करियर में पहली बार पहले ओवर में विकेट चटकाई। शमी ने फिन एलेन को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। ऐलन अपना खाता भी नहीं खोल सके।

इसके बाद हार्दिक ने कॉनवे को 7 रन के निजी स्कोर पर कॉट एंड बोल्ड कर दूसरा झटका दिया। सिराज ने निकल्स को अपना शिकार बनाया। मिचेल और कप्तान लेथम 1-1 रन बनाकर आउट हुए। एक समय न्यूजीलैंड का स्कोर 15 रन पर 5 विकेट हो गया था।

इसके बाद ग्लेन फिलिप्स और माइकल ब्रेसवेल ने संघर्ष किया और टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। अभी टीम संभल ही रही थी कि 56 के स्कोर न्यूजीलैंड को छठवां झटका लगा। वह 22 रन बनाकर आउट हुए।

फिलिप्स न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। इसके बाद सैंटनर ने 27 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से शमी को 3 विकेट मिला। वहीं, हार्दिक और वॉशिंगटन सुंदर को 2-2 विकेट मिले। सिराज, कुलदीप और शार्दुल ठाकुर के नाम 1-1 विकेट रहा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*