नई दिल्ली। बोर्ड एग्जाम में शामिल हो रहे स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करने की दिशा में पीएम मोदी की विशेष पहल यानी ‘परीक्षा पर चर्चा-2023’ आज हो रही है। यह परीक्षा पर चर्चा का 6th संस्करण है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 25 नवंबर से 30 दिसंबर तक हुए थे।
Watch #ParikshaPeCharcha2023 with PM Shri @narendramodi. https://t.co/op5SelcYgB
— BJP (@BJP4India) January 27, 2023
मोदी ने बच्चों से संवाद करते हुए कहा-‘परीक्षा पर चर्चा’ मेरी भी परीक्षा है और देश के कोटि-कोटि विद्यार्थी मेरी परीक्षा ले रहे हैं… मुझे ये परीक्षा देने में आनंद आता है। परिवारों को अपने बच्चों से उम्मीदें होना स्वाभाविक है, लेकिन अगर यह सिर्फ ‘सामाजिक स्थिति’ बनाए रखने के लिए है, तो यह खतरनाक हो जाता है।
Great enthusiasm amongst #ExamWarriors for #ParikshaPeCharcha2023! pic.twitter.com/SpjsBphm10
— BJP (@BJP4India) January 27, 2023
इससे पहले एजुकेशन मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा-परीक्षा पर चर्चा एक जन आंदोलन का रूप ले चुका है। बच्चों पर जो अभिभावक, शिक्षक और समाज का दवाब रहता है, उसको समझते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस दुविधा को स्वयं हमारे बीच समाधान देने के लिए उपस्थित हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘परीक्षा पर चर्चा’ के 6वें एडिशन में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत कर रहे हैं। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया है। इससे पहले BJP ने अपने twitter पर लिखा कि पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस बार 150 से अधिक देशों के 38 लाख से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए।
इससे पहले मोदी ने tweet करके लिखा था कि-“परीक्षा पे चर्चा सबसे रोमांचक कार्यक्रमों में से एक है, जो परीक्षाओं को तनाव मुक्त बनाने और हमारे परीक्षा योद्धाओं का समर्थन करने के तरीकों पर चर्चा करने का अवसर देता है। मैं इस महीने की 27 तारीख को कार्यक्रम की प्रतीक्षा कर रहा हूं और आप सभी से इस यूनिक इंटरेक्शन में भाग लेने का आग्रह करता हूं।”
शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार ‘परीक्षा पर चर्चा’ 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन वर्ष 2022 की तुलना में इस वर्ष दोगुने से अधिक हुए हैं। पीपीसी-2022 के लिए लगभग 15.7 लाख की तुलना में लगभग 38.80 लाख प्रतिभागियों (छात्र- 31.24 लाख, शिक्षक- 5.60 लाख, माता-पिता- 1.95 लाख) ने पीपीसी- 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। शिक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, “150 से अधिक देशों के छात्रों, 51 देशों के शिक्षकों और 50 देशों के अभिभावकों ने भी पीपीसी-2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।” शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि अब तक इसमें राज्य बोर्डों, सीबीएसई, केवीएस, एनवीएस और अन्य बोर्डों से बड़ी संख्या में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
Leave a Reply