मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों का कुनबा बढ़ने वाला है। नामीबिया के बाद शनिवार (18 फरवरी) को दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते लाए जा रहे हैं। चीता टास्क फोर्स व कूनो के अफसर दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुके हैं। भारतीय वायु सेना का C-17 ग्लोबमास्टर कार्गो विमान रात करीब आठ बजे जोहन्सबर्ग के ओआर टैम्बो अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरेगा। विमान के शनिवार सुबह करीब 10:00 बजे ग्वालियर हवाई अड्डे पर उतरने की उम्मीद की जा रही है।
देखा जाए तो हवाई मार्ग से जोहान्सबर्ग से ग्वालियर की दूरी लगभग 10 घंटे में तय की जाएगी। भारतीय वायु सेना का विमान चीतों को लाने के लिए 16 फरवरी सुबह छह बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से रवाना हुआ था। भारत के चीता परियोजना प्रमुख एसपी यादव का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका से लाए जा रहे चीतों के लिए व्यवस्था की जा रही है।
ग्वालियर हवाई अड्डे पर चीतों के उतरने के बाद उन्हें पूर्व की तरह ही एयरफोर्स के मालवाहक हेलीकॉप्टर से कूनो नेशनल पार्क लाया जाएगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक चीतों को सुबह 10 से दोपहर 01 बजे के बीच कभी भी कूनो नेशनल पार्क लाया जा सकता है।
एसपी यादव ने बताया कि चीतों के गले में रेडियो कॉलर लगाया गया है, ताकि उनकी लाइव ट्रैकिंग की जा सके। दक्षिण अफ्रीकी चीतों के लिए बना क्वारंटाइन बाड़ा, पिछली बार बने बाड़े से बेहतर है। अफ्रीकी चीतों को कूनो नेशनल पार्क लाने के बाद उनके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। उसके बाद, उन्हें एक महीने के लिए क्वारंटाइन में रखा जाएगा। चीतों को क्वारंटाइन में रखने के लिए 10 क्वारंटाइन बूमर बनाए गए हैं।
एक सवाल पर एसपी यादव कहते है कि नामीबियाई चीता और दक्षिण अफ्रीकी चीतों की प्रजातियों में कोई अंतर नहीं है, पर वे दक्षिण अफ्रीका के, पूरी तरह से जंगली चीते हैं, जिनका चरित्र ही जंगली है।
कूनो नेशनल पार्क में 12 और चीतों के आने के बाद उनकी कुल संख्या बढकर 20 हो जाएगी। इसके पहले नामीबिया से आठ चीते लाए गए थे। लाए जा रहे 12 अफ्रीकी चीतों को क्वारंटाइन अवधि के दौरान भैंसे का मांस दिया जाएगा। पार्क में ही पांच हेलीपैड हैं, वायुसेना के हेलीकाप्टर उन्हीं पर उतरेंगे।
कूनो नेशनल पार्क में चीतों को लाए जाने के मौके पर केंद्रीय मंत्री व राज्य के वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, नरेंद्र सिंह तोमर, और ज्योतिरादित्य सिंधिया इस आयोजन में शामिल होंगे। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिली है। आपको बता दें कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने 17 सितम्बर 2022 को अपने जन्मदिन पर आठ चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था।
नेशनल कूनो पार्क के डीएफओ प्रकाश वर्मा का कहना है कि चीतों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन कैमरे, सुरक्षा गार्ड, शस्त्र वन कर्मियों और डाग स्क्वॉड की टीमों के जरिए निगरानी रखी जाती है।
Leave a Reply