भारत में कोरोना के 6050 नए मरीज, एक्टिव मामले 28 हजार के पार

Corona

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6050 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की शुक्रवार (आज) जारी रोजाना रिपोर्ट में इसकी जानकारी मिली है। नए मामलों में वृद्धि के साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 28,303 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के चलते 14 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही कोरोना वायरस से देश में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख, 30 हजार 943 हो गई है। शुक्रवार को जारी डाटा के मुताबिक देश में अब तक कुल 4 करोड़ 41 लाख 85 हजार 858 मरीज रिकवर हो चुके हैं।
टीकाकरण की बात करें तो गुरुवार को 2334 कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। इसके साथ ही देश में भर में अब तक 2,20,66,20,700 (2.20 अरब) वैक्सीन लगाई जा चुकी है। देश में 16 जनवरी, 2021 को कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था।
दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में 606 नए कोरोना मामले रिकॉर्ड किए गए, जो पिछले अगस्त के बाद के बाद से सबसे ज्यादा है। इसके पहले बीते 26 अगस्त को दिल्ली में 620 मामले दर्ज किए गए थे। 24 घंटे के अंदर दिल्ली में कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है।
अन्य राज्यों में, महाराष्ट्र के अंदर गुरुवार को 803 ताजा कोरोना के मामले दर्ज हुए, जो बुधवार की संख्या से 234 ज्यादा थी। राज्य में तीन मरीजों की वायरस की चपेट में आने से मौत हुई. राज्य सरकार के कोरोना बुलेटिन में कहा गया है कि मुंबई में 216 मामले दर्ज किए गए. मुंबई में एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि अन्य दो कोरोना मौत ठाणे शहर और जालना जिले में हुई हैं।
नए मामलों में वृद्धि के साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 28,303 पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के मामलों में 13 फीसदी का उछाल देखा गया है। इसके पहले गुरुवार को 5,335 नए कोरोना मामले सामने आए थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*