मुंबई। यहां दहिसर इलाके में एक डंपर ने स्कूल जा रही बच्ची को कुचल दिया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। मौजूद लोगों ने डम्पर ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। पुलिस के अनुसार, दहिसर पूर्व में एसएन दुबे रोड पर सागर ज्वेलर्स के पास विद्या बनसोडे (8 साल) और उसकी मां को डम्पर ने टक्कर मारी थी।
This CCTV footage is purported to be of a resident of Khan Compound, Rawalpada, Dahisar (E) where an 8 year old girl identified as Vidya Bansod was crushed to death by a dumper near Sagar Jewellers, Dahisar #Mumbai. #Accident #cctvfootage pic.twitter.com/bzOUT5ac4j
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) April 6, 2023
घटना के बाद बच्ची की मां ने उठकर डंपर के ड्राइवर मुकेश बाबूराव ढाले को गाड़ी पीछे लेने को कहा, ताकि बच्ची को बाहर निकाला जा सके, लेकिन उसने आगे बढ़ा दी। इससे पहिया बच्ची के ऊपर चढ़ गया। दहिसर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर को जब्त कर लिया।
पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर करीब 12:35 बजे हुई। यह इलाका बेहद संकरा है। भीड़ होने से लोगों को लाइन लगाकर चलना पड़ता है। विद्या अपनी मां रेखा के साथ भाई को स्कूल छोड़ने के बाद घर लौट रही थी।
दहिसर पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर प्रवीण पाटिल ने कहा, “प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि चालक नशे में गाड़ी चला रहा था, जिससे एक बच्चे की मौत हो गई।”
पाटिल ने कहा कि हमने आरोपी के खिलाफ इंडियन पेनल कोड (IPC) की सख्त गैर-जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें शराब की हालत में गाड़ी चलाना और गैर इरादतन हत्या के लिए धारा 304 (2) की सजा शामिल है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मां-बेटी के पीछे आ रहा डम्पर बेकाबू होकर उनसे टकरा गया था। लोगों ने चिल्ला-चिल्लाकर ड्राइवर को गाड़ी पीछे लेने को कहा, लेकिन उसने आगे बढ़ा दी। राहगीरों की मदद से रेखा ने अपनी बेटी को बाहर निकाला और उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
Leave a Reply