ट्विटर द्वारा अपनी ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू करने के बाद कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपना ब्लू टिक मार्क खो दिया था इस लिस्ट में बिग बी भी शामिल थे।
20 अप्रैल 2023 की तारीख बड़े-बड़े सेलिब्रिटी के लिए कोई आम दिन नहीं था। इस दिन बड़े से बड़े सेलेब्स के ट्विटर से ब्लू टिक हटा दिया गया था। वहीं इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे कई सुपरस्टार्स का नाम शामिल है। इस लिस्ट में बिग बी भी हैं। हाल ही में ब्लू टिक वापस मिलने के बाद अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
बिग बी ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे ट्वीट पर लगातार अपने विचार और कविताएं शेयर करते हैं, हाल ही में अमिताभ बच्चन ने कुछ ऐसा ट्वीट किया है, जिस कारण हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है साथ ही ट्वीट वायरल हो रहा है। बता दें अमिताभ बच्चन ने एलन मस्क के लिए गाना गाया है। बिग बी ने ट्वीट कर लिखा है। ए Musk भैया! बहुत बहुत धन्यवाद देत हैं हम आपका! उ, नील कमल लग गवा हमार नाम के आगे!अब का बताई भैया! गाना गये का मन करत है हमार! सनबो का? इ लेओ सुना :”तू चीज़ बड़ी है musk musk … तू चीज़ बड़ी है, musk ”
इसके पहले भी बिग बी ने ट्वीट किया था जो तेजी से वायरल हुआ था। इस ट्वीट में अमिताभ ने लिखा था ए twitter भइया। सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम … तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं – Amitabh Bachchan.. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम। अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का ??
कंपनी ने इसके लिए विभिन्न देशों में अलग-अलग चार्ज निर्धारित किए गए हैं। भारतीय यूजर्स को ट्विटर ब्लू टिक लेने के लिए हर महीने 650 रुपये देने होंगे। ट्विटर ब्लू टिक का वार्षिक प्लान 6800 रुपये का है। ट्विटर ब्लू टिक की सर्विस लेने के बाद आप 4 हजार कैरेक्टर्स में ट्वीट कर पाएंगे। इस सर्विस में आपको 30 मिनट में 5 बार एडिट करने की सुविधा मिल जाती है। ब्लू टिक सर्विस मिलने के साथ ही यूजर ट्विटर में फुल एचडी क्वालिटी का वीडियो भी शेयर कर सकेंगे। ब्लू टिक वेरिफायड यूजर्स को प्लेटफॉर्म में प्राथमिकता भी दी जाएगी।
Leave a Reply