यूनिक समय, मथुरा। निकाय चुनाव में आज चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद सभी राजनैतिक दल व निर्दलीय प्रत्याशी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय दिखाई देने लगे हैं। फेसबुक खोलते ही नेताजी हाथ जोडते नजर आ रहे हैं। कुछ दावेदार अपने समर्थकों के साथ तो कुछ पति पत्नी अपने समर्थकों संग फेसबुक स्टोरी पर चुनावी गाने के साथ वीडियो अपलोड कर रहे हैं। ऐसा देखने में आ रहा है कि सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार करने के मामले में प्रत्याशी से संबंधित बुजुर्ग भी युवाओं से कम नहीं है। कम पढे लिखे बुजुर्ग मतदाता भी बच्चों से सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे चुनाव प्रचार के बावत जानकारी ले रहे हैं। जो अपने जमाने में आधुनिकता को इतना बढते नहीं देखे थे। वह आज एंड्रयाड फोन से युवाओं के माध्यम से सीखकर अपने प्रत्याशी के पक्ष में सोशल मीडिया पर तर्क पेश कर रहे हैं।
नगर निगम मथुरा वृंदावन, नगर पालिका परिषद कोसीकलां, 13 नगर पंचायतों में फेसबुक पर सैकडों लोग जुडे हुए हैं। इसी का फायदा मेयर, अध्यक्ष व पार्षद व वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों को मिल रहा है। यहां के लाइव वीडियो के ऑपशन का धडल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है। समर्थक डोर-टू-डोर प्रचार को लाइव फेसबुक पर चला देते हैं।
Leave a Reply