छात्र कृष्णा मथुरा परखम के बीकेजीएस इंटर कालेज के विद्यार्थी हैं। उन्होंने 600 अंकों में से 586 अंक प्राप्त कर प्रदेश में तीसरी रैंक पर कब्जा किया है।
मथुरा जिले के छात्र कृष्णा झा ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में तीसरी रैंक हासिल की है। परखम के बीकेजीएस इंटर कालेज के प्रतिभाली छात्र कृष्णा ने कुल 600 अंकों में से 586 अंक प्राप्त कर तीसरी रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। वहीं जिले की बात करें तो दूसरे स्थान पर साकिब खान ने 569 प्राप्त कर दूसरी रैंक प्राप्त की है।
यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। हाईस्कूल का परिणाम 89.78 प्रतिशत रहा, जिसमें सफल छात्रों का प्रतिशत 86.64 और छात्राओं का 93.34 प्रतिशत परिणाम रहा। वहीं इंटरमीडिएट में कुल 75.52 प्रतिशत रिजल्ट रहा जिसमें 69.54 छात्रों ने बाजी मारी तो वहीं 83 प्रतिशत छात्राओं का रिजल्ट रहा। वहीं हाईस्कूल की परीक्षा में मथुरा के छात्र ने प्रदेश में हासिल की तीसरी रैंक हासिल की है।
Leave a Reply