मायावती बूथ के अंदर जा रही थीं वोट डालने तभी हुआ ‘धमाका’, फिर सुरक्षाकर्मियों ने…

mayawati

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है. राज्य के नौ मंडलों के 37 जिलों में वोटिंग हो रही है. इस बीच लखनऊ स्थित मॉल एवेन्यू बूथ संख्या 24 पर बीएसपी चीफ मायावती ने वोट डाला. इस दौरान एक ऐसी घटना हुई कि एक सेकेंड के लिए सुरक्षाकर्मी भी सहम गए.

दरअसल, बीएसपी प्रमुख सुबह करीब आठ बजे लखनऊ स्थित मॉल एवेन्यू बूथ संख्या 24 पर वोट डालने पहुंचीं थीं. मायावती जैसे ही बूथ पर पहुंची वहां सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई. उसी वक्त वहां एक गुब्बारा फट गया, जिसके बाद एक सेकेंड के लिए उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मी भी सहम गए. लेकिन मायावती ने बूथ पर जाकर वोट डाला और वापस बाहर आकर मीडिया से बात की.

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “पहले चरण के तहत आज यूपी में मतदान हो रहा है. मुझे भरोसा है कि हमारी पार्टी को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा. हमें पूरा भरोषा है कि हमारी पार्टी के लिए अच्छा रिजल्ट आएगा. बीएसपी अकेले चुनाव लड़ रही है. हमारी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी. हमें मैं राज्य के मतदाताओं से अपील करती हूं कि लोग घर से वोट डालने के लिए निकलें.”

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*