विश्व हास्य दिवस: सीआईएसएफ जवानों ने लगाए ठहाके हंसना स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी : उप कमाण्डेंट

07mtrp06

यूनिक समय, मथुरा। रविवार की सुबह सीआईएसएफ यूनिट आईओसी मथुरा के जवानों ने मथुरा रिफाइनरी नगर स्थित नगर चौपाल में विश्व हास्य दिवस के उपलक्ष्य में खूब ठहाके लगाए।
कार्यक्रम का आयोजन इकाई प्रभारी व उप कमांडेंट अभिषेक कुमार साहू के नेतृत्व में किया। जिसमें योगाचार्य राजेश अग्रवाल ने सीआईएसएफ के सैकड़ों जवानों को खूब ठहाके लगवाकर लोटपोट कर दिया। इकाई प्रभारी अभिषेक कुमार साहू ने बताया कि मनुष्य की सेहत के लिए हंसना बहुत ही जरुरी है। हंसने के कारण हमारा मन-मस्तिक एवं शरीर स्वस्थ रहता है। योगाचार्य राजेश अग्रवाल ने बताया कि आज के समय में तो हंसी की अत्यंत आवश्यकता है। क्योंकि आज के समय में मनुष्य लगातार काम करने के चलते दबाव, तनाव, अनियमित दैनिक दिनचर्या से जीवन में ग्रसित रहता है। कार्यक्रम में इकाई प्रभारी अभिषेक कुमार साहू उपकमाण्डेंट, योगाचार्य राजेश अग्रवाल, आरक्षित निरीक्षक गिरीश कुमार, निरीक्षक कृष्ण कुमार, महिला निरीक्षक मानक सहित अन्य जवान मौजूद रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*