तमिलनाडु में चेन्नई सहित कुल 10 स्थानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और एसपीडीआई के लोगों से जुड़े महत्वपूर्ण ठिकानों पर एनआईए ने छापेमारी की है। वहीं दूसरी तरफ आतंकी फंडिंग के मामले में भी एनआईए ने जम्मू कश्मीर में छापेमारी की है। टेरर फंडिंग लिंक से जुड़े लोगों पर पहले भी एनआईए की छापेमारी की गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मदुराई, चेन्नई सहित कुल तीन जिलों में छापेमारी की है। शुरूआती रिपोर्ट्स के अनुसार कोयम्बटूर ब्लास्ट मामले में यह छापेमारी की गई है। वहीं पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े एसपीडीआई के लोगों पर भी छापेमारी की गई है। एसडीपीआई के कई कार्यकर्ताओं के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। कोयम्बटूर ब्लास्ट मामले में भी कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। चेन्नई में जो छापेमारी की गई है, वह व्यक्ति पीएफआई का पूर्व सदस्य है और बाकी दो जिलों में इसी संगठन से जुड़े दूसरे शाखाओं में शामिल लोगों के खिलाफ रेड डाली गई है।
नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर, कुपवाड़ा, कुलगाम, अनंतनाग, शोपियां, पुंछ और राजौरी में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई आतंकियों को फंडिंग करने के मामले से जुड़ी है, हालांकि किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इससे पहले भी जम्मू कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी की जा चुकी है। जानकारी के अनुसार अलग-अलग फर्जी नाम से आतंकी समूह अपनी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और उन्हें फंडिंग की जा रही है। एनआईए ने इसी फंडिंग लिंक को तोड़ने के लिए बड़ी मात्रा में छापेमारी का रास्ता चुना है।
Leave a Reply