हादसा : खरगोन में पुल से गिरी बस, 15 यात्रियों की मौत, 25 लोग घायल

मध्य प्रदेश के खरगोन से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है और 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शवों पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. हादसा एक यात्री बस के पुल से नीचे गिर जाने से हुआ है.

एसपी धर्मवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि खरगोन में एक बस के पुल से गिर जाने से 15 लोगों की मृत्यु हो गई और 25 लोग घायल हुए हैं। बचाव अभियान जारी है. वहीं, सरकार की ओर से बस हादसे में मृतकों के परिवार को 4 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी. जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश सरकार ने खरगोन बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए और मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बस रेलिंग तोड़कर बैराड़ नदी में गिरी है। 15 लोगों की मृत्यु हो गई है और 20-25 लोग घायल हैं जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के लिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*