जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले में आज सवेरे भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार से आ रही लग्जरी बस से एक कार टकरा गई। कार में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे। उनमें से तीन की मौत ह गई जबकि दो अन्य की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। परिवार राजस्थान के नागौर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। जोधपुर ग्रामीण के खेड़ापा थाना इलाके में हादसा हुआ है।
नागौर निवासी परिवार जोधपुर की ओर जा रहा था। खेड़ापा थाना इलाके से होकर गुजरने के दौरान नागौर रोड पर आने वाले चटलिया गांव के पास हाईवे पर सामने से आ रही बस और कार मे टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि कार अपने आगे चल रहे वाहन को ओरवटेक कर आगे निकल रही थी तभी सामने से बस आ गई। दोनों गाड़ियों बेकाबू होकर टकरा गईं।
कार में नागौर जिले के बुगालिया की ढाणी इलाके में रहने वाले रामनिवास जाट, उनकी पत्नी चंदूड़ी देवी, रामनिवास का बेटा, बेटी मोनिका और ड्राइवर सवार थे। हादसा इतना भयानक था कि रामनिवास, पत्नी चंदूडी देवी और बेटे रामनिवास ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे में बेटी मोनिका बेहोश हो गई। मोनिका ओर कार चला रहे चालक कमल किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत बेहद ही गंभीर है। लग्जरी बस में सवार यात्री सुरक्षित हैं। हादसा नेशनल हाइवे नंबर 62 पर हुआ है। हादसे के बाद दो घंटे जाम के हालात रहे।
Leave a Reply