मुरादाबाद से ट्रांसफर होकर मथुरा के डीएम बनाए गए शैलेंद्र सिंह मंगलवार को चार्ज लेने से पहले बांके बिहारी जी के दर्शन करने पहुंचे। यहां उन्होंने विधि विधान से पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में की गई व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। नवागत डीएम ने दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी इस समय सबसे बड़ी प्राथमिकता श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं को हों यही है।
नवागत डीएम शैलेंद्र सिंह मंगलवार की सुबह सबसे पहले बांके बिहारी जी के दर्शन किए। यहां उन्होंने भगवान बांके बिहारी जी की पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिर के सेवायत ने उनको भगवान का प्रसादी अंग वस्त्र और प्रसाद भेंट किया। दर्शनों के दौरान नवागत डीएम को भगवान श्री कृष्ण का अति प्रिय मोर पंख भी दिया।
नवागत डीएम शैलेंद्र सिंह ने बांके बिहारी मंदिर पहुंच कर वहां की व्यवस्थाओं को परखा।-Mathura Latest News
दर्शन करने के बाद डीएम ने मंदिर के गोस्वामी और प्रबंधन के साथ वहां की गई व्यवस्थाओं को परखा। डीएम शैलेंद्र सिंह ने श्रद्धालुओं के आने जाने के रास्ते,सीसीटीवी कंट्रोल रूम, आंगन में कितने श्रद्धालु एक बार में खड़े हो सकते हैं इसकी जानकारी ली। डीएम ने मंदिर के बाहर मौजूद परिसर को भी देखा।
2004 से 2006 तक मथुरा के सिटी मजिस्ट्रेट रहे नवागत डीएम शैलेंद्र सिंह ने 17 वर्ष बाद एक बार फिर कान्हा की नगरी में काम करने के मिले अवसर को अपना सौभाग्य बताते हैं। शैलेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी कोशिश होगी कि यहां की लोकल पॉपुलेशन की सुविधाओं का ध्यान रखा ही जायेगा साथ ही श्रद्धालु जो यहां आ रहे हैं वह कैसे धार्मिक पर्यटन का आनंद ले सकें,कैसे अपनी आस्था को सही रूप दे सकें इस पर बेहतर ढंग से काम कर सकें इसका प्रयास करेंगे।
यह भी पढ़े :अब गोवर्धन—बरसाना— कोसी मार्ग बनेगा फोर लेन
नवागत डीएम शैलेंद्र सिंह ने दैनिक भास्कर से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा कि अभी पहली प्राथमिकता श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को भव्यता के साथ सकुशल मनाई जाए यही है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसका प्रयास किया जायेगा।
नवागत डीएम शैलेंद्र सिंह पहले भी मथुरा के लिए काम कर चुके हैं
शैलेंद्र सिंह मथुरा में 2004 से लेकर 2006 तक सिटी मजिस्ट्रेट रहे थे। इस दौरान उन्होंने कई विवादों को अपनी भाषा शैली के जरिए सुलझा दिया था। शैलेंद्र सिंह मथुरा में लोकप्रिय हैं और यहां के लोगों को उम्मीद है कि उनका कार्यकाल पिछले कार्यकाल की तरह सफल होगा। गौरतलब है कि तत्कालीन डीएम पुलकित खरे का ट्रांसफर होने के बाद शैलेंद्र सिंह को मथुरा का डीएम बनाया गया है। शैलेंद्र सिंह अभी तक मुरादाबाद के डीएम के पद पर तैनात थे।
Leave a Reply