अब गोवर्धन—बरसाना— कोसी मार्ग बनेगा फोर लेन

यूनिक समय, मथुरा। गोवर्धन से वाया बरसाना होकर कोसीकलां जाने वाले मार्ग पर बढ़ती ट्रेफिक की समस्या से वाहनों का मार्ग से गुजरना मुश्किल भरा हो रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए निवर्तमान डीएम पुलकित खरे के निर्देश पर पीडब्लूडी विभाग अब इस मार्ग को फोर लेन बनाने के लिए विभाग को संशोधित प्रस्ताव भेजेगा। विभाग के अभियंता मार्ग पर जाकर सर्वे करने में जुट गए हैं।

सपा सरकार में फोर लेन बनाने का शिलान्यास किया गया लेकिन ……- Mathura News

बतादें कि जब अखिलेश यादव की सपा सरकार प्रदेश में थी तो वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान सौंख, गोवर्धन, बरसाना, नंदगांव तथा कोसीकलां तक के मार्ग को फोर लेन बनाने की स्वीकृति करते हुए शिलान्यास किया गया। लेकिन इस कार्य के लिए इस मार्ग पर पेड़ों की कटाई के लिए न तो वन विभाग से स्वीकृति ली गई और न ही एनजीटी से। इस कारण गोवर्धन से बरसाना वाया नंदगांव कोसी मार्ग का फोर लेन बनने का सपना अधर में लटक गया। तब यहां आने वाले श्रद्धालुओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उपमुख्यमंत्री व पीडब्लूडी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 10 मीटर चौड़ा मार्ग बनाने की स्वीकृति देते हुए फंड जारी कर दिया।

योगी सरकार में अब गोवर्धन—बरसाना— कोसी मार्ग को फोर लेन बनाने के लेकर मिली स्वकृति-Mathura News

इस पर पीडब्लूडी के अधिकारियों ने इस मार्ग को 10 मीटर चौड़ा बनाने का कार्य मुड़िया पूर्णिमा मेला से पहले प्रारंभ किया था। लेकिन वर्षा के मौसम को देखते हुए यह कार्य रूक गया। अभी कुछ दिन पहले इस कार्य को पुन: शुरू किया गया। बतादें कि प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद इस मार्ग के चौड़ी करण के लिए वन विभाग व एनजीटी से स्वीकृति लेने के प्रयास प्रारंभ हुए। अभी छह माह पहले इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए पेड़ों की कटाई की अनुमति एनजीटी से मिल गई। मथुरा वासियो और यहां से गुजरने वाले लोगो के लिए ये मथुरा न्यूज़ बहुत सुकून देने वाली है।

अब शासन ने पीडब्लूडी के अभियंताओं से सूचना मांगी गई की जनपद में कौन सा मार्ग फोर लेन बनना आवश्यक है। इस पर पीडब्लूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता अजय सिंह ने गोवर्धन- बरसाना- कोसीकलां मार्ग को फोन लेन बनाने का प्रस्ताव भेजा। इस पर शासन ने इसका स्टीमेट बनाने के निर्देश दिए गए। एक्सईएन ने अपने सहायक अभियंता व जेई को इस मार्ग का संशोधित प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए। इस पर दो दिन से इस मार्ग का सर्वे करके प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। श्री सिंह ने बताया कि इस प्रस्ताव को शीघ्र ही शासन की स्वीकृति के लिए भेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़े :मथुरा के नवागत डीएम शैलेंद्र सिंह ने बांके बिहारी के किए दर्शन,

 

ये होंगे कार्य
नहर बम्बों व वर्षाती नालों के पुल चौड़े हो जाएंगे। रोड पर डिवाइडर बनेगा ताकि वाहनों के तेज गति से चलने से कोई दुघर्टना नहीं हो। बरसाना, नंदगांव व कोकिला वन तीर्थ स्थलों को ध्यान में रखकर समूची रोड पर प्रकाश व्यवस्था की जाएगी। रोड़ को चौड़ाकर वृक्षारोपण किया जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*