श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सुरक्षा होगी कड़ी

यूनिक समय, मथुरा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मद्देनजर आगरा जोन की अपर पुलिस महानिदेशक अनुपमा कुलश्रेष्ठ ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान के नियंत्रण कक्ष में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक की।जन्माष्टमी पर्व पर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर सुरक्षा होगी कड़ी -Krishna Janmashtami 2023

अपर पुलिस महानिदेशक अनुपमा कुलश्रेष्ठ श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर सात सितंबर को होने वाले जन्माष्टमी पर्व पर की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था के सबंध में सोमवार को मथुरा आई।

उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मस्थान के नियंत्रण कक्ष में अधिकारियों की बैठक की। एसएसपी शैलश कुमार पांडेय ने जन्माष्टमी पर की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बताया। इसके साथ ही अन्य अधिकारियों से भी पर्व को बेहतर बनाने के लिए बातचीत की। बैठक में सुरक्षा को लेकर समीक्षा की गई।

Krishna Janmashtami 2023

 

भीड़ को नियंत्रण करने के लिए किए पुलिस रखेगी CCTV पर नज़र

इसके साथ ही  श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर में आने वाली भीड़ को नियंत्रण करने के लिए किए गए इंतजामों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। सीसी टीवी कैमरों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर पर नजर रखने को कहा गया।

इसके साथ ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए याता-यात व्यवस्था को इस तरह से करने के लिए कहा गया जिससे उन्हें जन्मस्थान पर आने में किसी तरह की असुविधा न हो,

यह भी पढ़े :जन्माष्टमी पर ठाकुर बांकेबिहारी केसरिया रंग की पोशाक पहनेंगे

सड़कों पर जाम न लगे और शहर के लोगों को भी किसी तरह की दिक्कत न हो। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक आगरा दीपक कुमार के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा आनंद कुमार, एसपी सिटी एमपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम अवनीश मिश्रा, सीओ सिटी अभिषेक तिवारी आदि मौजूद थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*