यूनिक समय, मथुरा। प्राचीन मंदिर ठाकुर श्री केशव देव महाराज में नंदोत्सव मनाया। सबसे पहले भगवान को सेवायत कृष्ण गोस्वामी एवं गौरव गोस्वामी ने भगवान का श्रृंगार कर रजत पालने में विराजमान किया। फूल बंगला सजाया गया।
कन्हैया के जन्म पर जाई गयी बधाई -Janmashtami and Nandotsav
श्री कृष्णा सामूहिक संकीर्तन मंडल की सदस्यों ने बधाई। कोलकता से आए मंदिर के कमेटी सदस्य ओमप्रकाश ने बधाई गायन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। माता यशोदा स्वरूप में सविता रानी गर्ग एवं नंद बाबा स्वरूप में मनमोहन सर्राफ भगवान को पलाने में झूलते हुए भक्तों को बधाई लुटाई। उमेश प्रेस वालों ने बधाई मैं तो नंद बाबा के डिग जाऊंगी बधाई लेकर आऊंगी।
यह भी पढ़े :जन्माष्टमी पर 20 लाख श्रद्धालुओं ने किए ब्रज में मंदिरों के दर्शन
महेश चंद्र गोयल ने गोकुल में बजे बधाई यशोदा ने जन्म कन्हाई। सरिता शर्मा ने जायो यशोदा ने लल्ला मोहल्ला में हल्ला सो मच गयो। सुनीता चौधरी ने दे दे मैया बधाई, सविता गर्ग ने लल्ला जायो अंगना में वेदन मै सुन आई , इसी मध्य तीन वर्षीय बालक विदुन अग्रवाल ने श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी गाकर सबको अचंभित कर दिया। यशोदा नंद बाबा द्वारा बिस्किट, टॉफी, बर्तन, माला, पोशाक, बंसरी, खेल खिलौने आदि बधाई स्वरूप में भक्तों को लुटाई तो भक्तों द्वारा कृष्ण कन्हैया लाल की जयकारों से मंदिर प्रांगण गूंज उठा। भक्तों को प्रसाद स्वरूप लड्डू पेठा वितरण किया गया।
इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा, मीडिया प्रभारी नारायण प्रसाद शर्मा, गोपाल सदर, मुकेश बाजपेई, दीपक शर्मा, बनवारी लाल सुपारी वाले, बीएल गुप्ता, राकेश शर्मा, मुकुममानी शर्मा, सुरेश अग्रवाल, बिहारी लाल गोस्वामी एवं पंकज शर्मा आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply