
यूनिक समय, मथुरा। कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम के साथ रेलवे लाइन के समीप अंतर्रज्यीय वाहन चोर गिरोह में मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने मौके से दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। पुलिस ने पांच मोटरसाइकिल और देशी तमंचा कारतूसों के अलावा चोरी करने के आॅटोमेटिक उपकरण भी बरामद किए हैं।
एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम को सूचना मिली की रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियों में खड़ी मोटरसाइकिलों को दो लोग खींच कर बाहर निकाल रहे हैं।
इस सूचना पर कोतवली पुलिस और एसओजी की टीम वहां पहुंच गई। पुलिस को देख कर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया।
पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गोली लगने से घायल होने वाला बदमाश गांव पलसों गोवर्धन निवासी अनूप उर्फ वीर है । उसका दूसरा साथी गौरव निवासी फलेदा थाना रबूपुरा जिला गौतम बुद्ध नगर है। मौके से पांच बाइको के अलावा ताला तोड़ने का आॅटोमेटिक मशीन, बैट्री से चलने वाली ड्रिल मशीन के अलावा चोरी में प्रयुक्त होने वाले अन्य उपकरणों के अलावा दो देशी तमंचे कारतूस है। अनूप उर्फ वीर पर सात मुकदमे दर्ज है। उसके बारे में और जानकारी की जा रही है।
Leave a Reply