यूनिक समय, नई दिल्ली। टी20 फॉर्मेंट में भारतीय टीम ने कई ऐसे क्रिकेटर पैदा किए हैं जिन्होंने अपना नाम कमाया है। हालांकि, सबसे पहला और सबसे महत्वपूर्ण नाम जो किसी के दिमाग में आता है वह कोई और नहीं बल्कि धाकड़ भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह है। चैंपियन खिलाड़ी ने इस फॉर्मेंट पर सालों तक राज किया है और उनके बारे में सोचते ही लोगों को 6 छक्के याद आ जाते हैं।
आज इसी कारनामे को 16 साल पूरे हो गए हैं। युवराज सिंह ने 2007 आईसीसी विश्व टी20 के दौरान 19 सितंबर 2007 को छह छक्के लगाए थे। दूसरे छोर पर दुर्भाग्यशाली गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के मशहूर तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड थे। ये टी20 इंटरनेशनल में पहली बार हुआ था और युवराज को इसके बाद सिक्सर किंग के नाम से भी जाना जाने लगा था। 13 साल पहले आज ही के दिन भारत अपने सुपर 8 नॉकआउट मुकाबले में इंग्लैंड का सामना कर रहा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत संभलकर खेल रहा था, तभी युवी की आंद्रे फ्लिंटॉफ से कुछ कहा-सुनी हो गई।
उत्साहित युवी ने ब्रॉड को लेने का फैसला किया, जो एक नया ओवर फेंकने वाले थे।युवी ने पहला सिक्स काउ-कॉर्नर के ऊपर से मारा, उसके बाद दूसरा बैकवर्ड स्क्वायर-लेग की ओर मारा। तीसरा लॉन्ग-ऑफ पर था, उसके बाद फुल-टॉस डिलीवरी पर चौथा बैकवर्ड प्वाइंट पर मारा। गंभीर दबाव में, ब्रॉड ने फिर फुल और शॉर्ट के बीच गेंदबाजी की, लेकिन युवी ने घुटने के बल झुककर मिडविकेट के ऊपर से पांचवां और छठा चौका जड़ दिया, जिससे डरबन में किंग्समीड की भीड़ खुशी से झूम उठी। उन्होंने अपना अर्धशतक भी सिर्फ 12 गेंदों में पूरा किया।
Leave a Reply