यूनिक समय, मथुरा। पर्वराज पर्युषण की श्रृंखला में बुधवार को श्री चंद्र प्रभु इिगम्बर जैन पंचायती मंदिर छत्ता बाजार में उत्तम मार्दव दिवस मनाया गया। मंदिर में प्रात: काल से ही श्रीजी की विशेष मंत्र सहित शांतिधारा, संगीत मय पूजन भक्ति नृत्यों के साथ की गयी।
शाम कोमहा आरती के बाद डॉ. अर्चना जैन ने बताया मनुष्य को अपने स्वभाव में कोमलता को लाना चाहिए। यही मार्दव धर्म का भाव है। उसके बाद सिद्ध क्षेत्र प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमती मोनिका जैन ने कराया। इस अवसर पर सेठ विजय कुमार, डॉ. जयप्रकाश जैन ,जयप्रकाश कुम्हेर, प्रमोद जैन, प्रमोद जैन, राजीव जैन गुड्डू तथा राजू जैन आदि उपस्थित थे ।
दूसरी ओर जैन चौरासी मंदिर कृष्णानगर में पर्युषण पर्व पर बच्चे, महिलाएं एवं पुरुषों ने सामूहिक रूप से आरती सब वेदियों पर की। संतोष चंद जैन के पुत्र पंकज जैन ने शास्त्र को सरल तरीके अनेक उदाहरण से जैन धर्म के मर्म को समझाया। उसके बाद जैन धर्म का तमवोला खेला गया। आज के पांच विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गये। प्रथम दिन कुसुम छाबड़ा, मयंक छाबड़ा ने नित्य प्रात: काल अभिषेक, शांति धारा पूजा और सायं काल में रोज दस दिनों तक किये जाएंगे।
Leave a Reply